अब जाति प्रमाण पत्र मिलना होगा आसान-कमरो..शिविर में MLA ने बांटा प्रमाण पत्र…ग्रामीण खुश..
मनेंद्रगढ़! छत्तीसगढ़ शासन व सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की मंशानुरूप शुक्रवार को भरतपुर विकासखण्ड में निवासरत बैगा एवं पंडो जाति के अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्रहियों एवं स्कूली छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने शिविर लगाया गया! विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनांतर्गत बैगा व चेरवा परिवार के हितग्रहियों को जाति प्रमाण पत्र के लाभ के साथ समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा!
उन्होंने कहा कि इस शिविर में ग्राम बरेल, धोबाताल, चुटकी, भवरखोह, मनोरा, मंटोलिया, सुतरी, उमरवाह, डडवाझर, बोटारक्सा निवासी ग्रामीणों का जाति प्रमाण सरल प्रक्रिया से बनाकर प्रदान किया जायेगा! जाति प्रमाण पत्र बनवाने में किसी तरह की परेशानी ना हो इस कारण शिविर लगाकर जाति प्रमाण पत्र बना कर दिया जा रहा है !
इस अवसर पर विधायक गुलाब कमरो ने शासकीय योजनाओं की जानकारी व क्रियान्वयन के साथ ग्रामीण हितग्राहियों को राशन कार्ड व खाद बीज का वितरण कर पर्यावरण संतुलन हेतु वृक्षारोपण किया ! सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखण्ड दौरे पर रहे सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो से बैगा समाज के पदाधिकारियों एवं टीचर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर अपनी समस्यओं व मांगो से अवगत कराया!
केल्हारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने केल्हारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया! इस दौरान विधायक ने चिकित्सों व स्टाफ से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेकर आवश्यक सुझाव व निर्देश दिया!
इस अवसर पर सांसद प्रातिनिधि रविप्रताप सिंह,जिला महामंत्री रामनरेश पटेल,विधायक अंकुर सिंहप्रातिनिधि अवधेश सिंह,मनेन्द्रगढ़ जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू,संजीव गुप्ता, बृजेश शर्मा,विनीत सिंह,एसडीएम,तहसीलदार ,सीईओ सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।