♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

घरघोड़ा और पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में जुआ फड़ पर कार्यवाही*…. ● *घरघोड़ा के भोठोमुड़ा तालाब के पास जुआ खेल रहे छ: जुआरियों से ₹10,200 नगदी की जब्ती*… ● *उदंड जुआरियों पर #घरघोड़ा पुलिस पृथक से की 151 CrPC के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*….. ● *गोद-गोदा जंगल में जुआ की सूचना पर #पूंजीपथरा पुलिस की रेड, पांच जुआरियों से नकदी ₹5,100 की जप्ती*…..

रायगढ़ से शशिकांत यादव

रायगढ़-/-पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा हर दिन थाना, चौकी प्रभारियों को अलग-अलग कार्यवाहियों के संबंध में टास्क देकर कार्रवाई करने का निर्देशन दिया जा रहा है, जिसके तहत जुआ-सट्टा, आबकारी, अवैध कबाड़ पर बड़ी कार्यवाहियां प्रतिदिन देखने को मिल रही है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 11/07/2021 को जुआ फड़ पर कार्यवाही के निर्देश पर थाना पूंजीपथरा एवं घरघोड़ा क्षेत्रों में कार्यवाही की गई है ।

जानकारी के अनुसार आज शाम घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह को मुखबिर से मिली सूचना पर थाने से प्रधान आरक्षक डोल नारायण साव, आरक्षक प्रदीप तिग्गा, नंदू पैकरा, नरेंद्र पैकरा, पुरुषोत्तम सिदार, वीरेंद्र भगत के साथ पुलिस टीम भोठोमुड़ा तालाब के पास जुआ खेल रहे जुआरियों को घेरा बंदी कर पकड़ी जिसमें युवा खेल रहे जुआरी – (01) समीर उरांव पिता दिलसाय उरांव उम्र 23 वर्ष सा. वार्ड न. 03 (02) शेख साजिद पिता शेख हारून उम्र 23 वर्ष सा. वार्ड न. 03 (03) कृष्णा उरांव पिता शौकीलाल उरांव उम्र 35 वर्ष सा. वार्ड न. 03 (04) विजय कुमार पिता लाल कुमार उम्र 29 वर्ष सा. वार्ड न. 04 (05) शिवरतन उरांव पिता झनकू उरांव उम्र 27 वर्ष सा. वार्ड न. 03 (06) सरफराज खान पिता बेलाल खान उम्र 25 वर्ष सा. नवापारा जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गए ।जिनके फड व पास से ₹10,200 नगदी तथा ताश पत्ती की जब्ती की गई है । उदंड जुआरियों द्वारा पुलिस कार्यवाही का विरोध करने पर थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा सभी सहयोगियों पर पृथक से 151, 107, 116 (3) सीआरपीसी के तहत पृथक से कार्यवाही की गई है ।

वहीं आज दिनांक 11/07/2021 के शाम थाना पूंजीपथरा क्षेत्र अंतर्गत गोदगोदा जंगल अंदर जुआरियान के जुआ फड में जुआ खेलने की सूचना पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के निर्देशन पर थाने से उप निरीक्षक एमडी जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक आशिक रात्रे, आरक्षक वीरेंद्र कंवर व अनूप मिंज गवाहों के साथ जाकर मौके की घेराबंदी कर रेड किए । मौके पर जुआडियान 1- राजेन्द्र पिता पुरुषोत्तम सागर 34 वर्ष निवासी जिंदल यार्ड 2- ईश्वर साहू पिता मुंडू साहू 30 वर्ष निवासी गोदगोदा 3-शिव श्रीवास पिता धनीराम श्रीवास 25 वर्ष निवासी तुमीडीह 4- दामोदर निषाद पिता सुखदेव निषाद 35 वर्ष निवासी तमनार 5- तरूण मोची पिता पुनीराम मोची सामारूमा चौक पुंजीपथरा को जुआ फड पर रंगे हाथों पकड़ा गया है, जिनके फड़ व पास से कुल 5,100 नगद की जब्ती की गई है । थाना पूंजीपथरा में जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close