रायगढ़ जिले में ओड़िया शिक्षक नियुक्त करने की माँग उत्कल सम्मिलनी संस्था ने विधायक प्रकाश नायक को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-उत्कल सम्मिलनी संस्था ने सोमवार को रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक से मुलाक़ात कर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल के नाम पर ज्ञापन सौंपा।सौंपे गए इस ज्ञापन में उन्होंने रायगढ़ जिले में ओड़िया शिक्षक नियुक्त करने की माँग की।
उत्कल सम्मिलनी संस्था प्रमुख निलिमा प्रधान,प्रीति मिश्रा, शुशीला साहू,व जयंती गुप्ता,सहित अन्य सदस्यों ने विधायक प्रकाश नायक को बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में 200 शिक्षक- शिक्षिकाएँ ओड़िया भाषा का शिक्षा दान कर रहें है।इसमें रायगढ़ ज़िले में ही 198 ओड़िया शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहें हैं।इन शिक्षकों में 15 शिक्षकगण डी.ई.एल.ई.डी(सन 2017-19)उत्तीर्ण है।रायगढ़ जिले के अलावा महासमुंद ,सरगुजा,जांजगीर चाँपा व बिलासपुर में भी सन 2004 से 186 ग्रामों में ओड़िया भाषा के शिक्षक-शिक्षिकाएं अपनी सेवाएं दे रहें है।अतः इसे ध्यान में रखते हुए रायगढ़ जिले में ओड़िया शिक्षक नियुक्त किया जाना जरूरी होगा।
विधायक प्रकाश नायक ने उनकी बातों को सुनने के बाद कहा कि उनकी मांगो को वे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तक पहुचायेंगे जिससे कि उनकी यह मांगें पूरी हो सके।इस दिशा में वे पूरी कोशिश करेंगे।