
संभाग स्तरीय कराटे कंपटीशन 13 से 14 फरवरी को शहर में… टेक्निकल सेमिनार भी..
अनूप बड़ेरिया
देवरहा बाबा समिति प्रेमाबाग और कोरिया कराटे एसोसिएशन, राज्य कराटे संघ, USK छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में संभाग स्तरीय कराटे ग्रेडिंग स्पर्धा और टेक्निकल सेमिनार का आयोजन 13 से 14 फरवरी को शहर के प्रेमाबाग में किया जा रहा है। राज्य कराटे संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव कुमार गौरव (ब्लैक बेल्ट) ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती नविता शिवहरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर, शैलेष शिवहरे पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका, बीएन झा जीएम SECL, वंदना राजवाड़े जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती सौभाग्यवती सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत बैकुंठपुर उपस्थित रहेंगे।