♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बड़ी खबर::बसपा ने भी की नपा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा…पहले कांग्रेस-भाजपा-गोंगपा भी प्रत्याशी नही उतारने का कर चुके हैं वादा…शहरों में दिखने लगे चुनाव बहिष्कार के पोस्टर..वहीं जिला प्रशासन की चुनावी तैयारी युद्धस्तर पर…

अनूप बड़ेरिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा MCB को जिला बनाए जाने की घोषणा के बाद खड़गवां ब्लॉक को MCB में शामिल करने का राजपत्र जारी होने के फलस्वरूप कोरिया बचाव मंच की बैठक में कांग्रेस नेता विजय सिंह ठाकुर के प्रस्ताव पर जनमानस की भावनाओ को ध्यान में रखने व खड़गवां को कोरिया में शामिल रखने की मांग को लेकर सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने के लिए कांग्रेस-भाजपा और गोंगपा के जिलाध्यक्षों ने बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा के नगरपालिका चुनाव के बहिष्कार करने व अपनी पार्टी से प्रत्याशी नही उतारने की घोषणा की थी। इस मंशा से सभी नेताओ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में हुई राजनीतिक दलों की बैठक में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया था। जिसके बाद आज बहुजन समाज पार्टी ने भी कोरिया जिले में खड़गवां ब्लॉक को पहले की तरह शामिल करने की मांग को लेकर कोरिया के इन दोनों निकायों के चुनाव के बहिष्कार की घोषणा करने के साथ ही अपना प्रत्याशी चुनाव में नही उतारने की घोषणा कर दी है। इस आशय का बसपा जिलाध्यक्ष हीरालाल कुर्रे ने पत्र भी जारी कर दिया है।
वहीं शहर में कोरिया बचाओ मंच के द्वारा चुनाव बहिष्कार के संबंध में जारी किए गए बैनर पोस्टर भी दिखने लगे हैं यही नहीं सोशल मीडिया में भी इसे जमकर वायरल किया जा रहा है।
वहीं राजनीतिक दलों के बहिष्कार की घोषणा के बाद भी जिला प्रशासन निकाय चुनावों की तैयारी में युद्ध स्तर से लग गया है।
ये है चुनावी शेड्यूल-  नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 27 नवम्बर 2021 प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक की जायेगी।

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 3 दिसम्बर दोपहर 3 बजे तक होगी। नाम निर्देशन पत्रों की जॉच रिटर्निग आफिसर द्वारा 4 दिसम्बर प्रात:10 बजे से होगी। अभ्यर्थितां से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 दिसम्बर दोपहर 3 बजे एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन रिटर्निग आफिसर द्वारा 6 दिसम्बर को  अभ्यर्थिता वापसी के बाद किया जायेगा। मतदान 20 दिसम्बर एवं मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 दिसम्बर 2021 को रिटर्निग आफिसर द्वारा प्रातः 9 बजे की जायेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close