महानदी के अंदर टापू में अवैध शराब बन रही थी, पहुंच जाएगी पुलिस नहीं था भरोषा ….लेकिन जब मछुवारो की भेष में पहुंची पुलिस तो 50 लीटर शराब …..अवैध शराब का बड़ा धंधा …..पुलिस की पैनी नजर कारोबारियों पर …पढ़े पूरी खबर
● *महानदी के अंदर टापू में अवैध शराब बनाने की #सरिया पुलिस को मिली सूचना, मछुवारे के भेष में रेड करने पहुंची सरिया पुलिस*….
● *आरोपी से 50 लीटर महुआ शराब, शराब बनाने के बर्तनों की जप्ती, आरोपी गिरफ्तार*….
रायगढ़।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा सीमावर्ती प्रांत ओडिसा से मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध शराब के परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश ओडिसा से सटे थानाक्षेत्र के प्रभारियों को दिया गया है । दिये गये निर्देशों पर थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक डीके मार्कण्डेय द्वारा अवैध गांजा व शराब पर कार्रवाई के लिये क्षेत्र में मुखबिर तैनात कर रखा गया है । *दिनांक 18/07/2021* को थाना प्रभारी के मुखबिर द्वारा थाना सरिया क्षेत्र अन्तर्गत महानदी के टापू में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की सूचना दिया गया । सूचना पर कार्रवाई के लिये सरिया थाने से सहायक उप निरीक्षक माधवराम साहू, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक सत्यम मंडलोई, मोहन लाल गुप्ता, गोपाल डनसेना, दिलीप कुमार साह मछुवारे के भेष में नाव लेकर रेड कार्रवाई करने पहुंचे । *ग्राम पिहरा के महानदी के टापू में* पिहरा का नंदराम निषाद मिला, जहां वह अवैध बिक्री के लिये महुआ शराब तैयार कर 50 लीटर वाली ड्रम को बालू के अंदर छिपा कर रखा हुआ था, जिसे आरोपी के निशादेही पर जप्त किया गया मौक से पुलिस टीम द्वारा पंचनामा तैयार कर *50 लीटर महुआ शराब (कीमती 10,000 रूपये)* के साथ शराब बनाने के पात्र, तथा खाली प्लास्टिक के ड्रम को जप्ती कर थाना लाया गया । आरोपी *नंदराम निषाद पिता शिवलाल निषाद उम्र 48 वर्ष साकिन पिहरा थाना सरिया जिला रायगढ* पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।