NH में खोल दी शराब दुकान…भाजपाइयों ने धरना देकर…दिया 30 तारीख तक का अल्टीमेटम… नही हटी दुकान तो…
ध्रुव द्विवेदी
मनेंद्रगढ़ -राष्ट्रीय राजमार्ग में अंग्रेजी शराब खोले जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया .इस दौरान भाजपा के साथ ही साथ महिला मोर्चा की पदाधिकारी ,युवा मोर्चा के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे।
मनेंद्रगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग में बीते एक पखवाड़े पूर्व अंग्रेजी शराब दुकान शुरू की गई है .पहले यह दुकान ग्राम पंचायत चैनपुर में संचालित थी .लेकिन सत्ता पक्ष के इशारे पर अंग्रेजी शराब दुकान को राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में आस्था होटल के पास शुरू कर दिया गया .इस बात की जानकारी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी मनेंद्रगढ़ ने एसडीएम मनेंद्रगढ़ को एक ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी .इसके बाद सोमवार को दोपहर 12:00 से अंग्रेजी शराब दुकान के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था .इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर 30 जुलाई तक इस अंग्रेजी शराब दुकान को यहां से नहीं हटाया जाता तो आने वाले अगस्त के महीने में भारतीय जनता पार्टी उग्र प्रदर्शन करेगी.वहीं भाजपा नेताओं ने यह यह भी आरोप लगाया कि शहर में भारी मात्रा में अवैध शराब की बिक्री की जा रही .इस पर आबकारी विभाग का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।
इस मौके पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राहुल सिंह ,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ,मंडल महामंत्री रामचरित् द्विवेदी, मंडल महामंत्री संजय गुप्ता, पार्षद सरजू यादव, पार्षद मोहम्मद अजीमुद्दीन अंसारी ,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकुर जैन, संजय पांडे ,विवेक अग्रवाल, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक जेके सिंह, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश दुआ, अखिलेश मिश्रा, प्रमोद बंसल, आशीष मजूमदार, सतीश बडेरा, हरि मिश्रा, आनंद ताम्रकार, इकबाल सिंह , लव सर्राफ ,निधि मित्तल, हिमांशु श्रीवास्तव, कार्तिक राव, रवि सिंह, हर्ष चौहान, अंकित भोजवानी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उर्मिला नेताम ,बैकुंठपुर से रेखा सिंह ,अर्चना गुप्ता, सुशीला विश्वकर्मा, मीना राणा ,सुमन मांझी, हसदेव मंडल से बबीता सिंह ,सुनीता शर्मा ,रेखा बोराल ,अंजू उरमालिया, मीरा यादव, साधना केवट, बरनाली मुखर्जी, सुमन विश्वकर्मा, राखी शुक्ला, करुणा सिंह, नीलू राजपूत, संगीता, ममता सिंह, सुशीला देवी, सुरतिया चौहान, मनेंद्रगढ़ मंडल से श्रीमती जया कर, प्रतिमा पटवा, प्रवीण सिंह, माहेश्वरी सिंह, गीता पासी ,रूबी पासी ,उर्मिला राव, भूमिका साहू ,कोमल पटेल ,डॉ रश्मि सोनकर, सुशीला सिंह, अर्चना विश्वकर्मा, शकुंतला सिंह, चंद्रकला यादव, रेनू पांडे ,अलका विश्वकर्मा, ज्योति गुप्ता, ललिता सिंह ,रेखा यादव ,हेमा यादव ,आभा यादव, प्रियंका यादव
समेत विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे प्रदर्शन के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने मौके पर मौजूद प्रभारी तहसीलदार बजरंग साहू को ज्ञापन सौंपा.