♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

धू धू कर जला गौतम अडानी का पुतला पुतले को जलने से बचाने के लिऐ पुलिस के निकले पसीने ……इस मुद्दे को लेकर जोगी कांग्रेस ने उठाया कदम

 

धू धू कर जला गोतम अडानी का पुतला पुतले को जलने से बचाने के लिऐ पुलिस के निकले पसीने

*जोगी कांग्रेसियों ने अडानी के पुलते को पूरे खरसिया शहर समेत मदनपुर जामजोर चौड़ा रानीसागर कुनकुनी चपले बायंग चौक का भ्रमण करवाकर अडानी के कोल साडिंग में ही अडानी का फूक डाला पुतला अडानी के आधिकारी कर्मचारी देखते रह गए*

*खरसिया विधानसभा में आज अडानी के उसके ही कार्य स्थल जगह में जाकर खरसिया के रॉब्टसन रेलवे स्टेशन कोल साडिंग में गोतम अडानी का जोगी कांग्रेशियो ने पुतला फूका*

खरसिया।

आज खरसिया जनता कांग्रेस जोगी ने अजीत जोगी यूवा मोर्चा रायगढ़ लोक सभा के अध्यक्ष तरूण सिंह ठाकुर जी एवम अजीत जोगी युवा मोर्चा खरसिया विधानसभा के अध्यक्ष मोनू केसरी जी के नेतुत्त में भूपेश बघेल मुर्दाबाद नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद भूपेश बघेल जमीन की दलाली करना बंद करो बंद करो छत्तीसगढ़ से अडानी को वापस जाना होगा जाना होगा जैसे नारों के साथ गोतम अडानी के अधिकारियों कर्मचारियों को चेतावनी देते हुऐ गोतम अडानी को वापस चले जाने को कहा गया अगर गोतम अडानी छत्तीसगढ से वापस नही जाएंगे तो जनता कांग्रेस जोगी गोतमअडानी का काम बंद करवा कर अडानी के खिलाफ दोबारा बड़ा आंदोलन करेगी ।

जिसकी समस्थ जवाबदारी भूपेश सरकार की होगी आपको बता दे की आज खरसिया जोगी कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गौतम अडानी को अंबिकापुर कोरबा में छतीसगढ़ के लोगो की खून पसीनो से कमा कर खरीद किमती जमीनों को कौड़ियों के भाव में भूपेश बघेल ने डील किया है इस डील का हम सभी जोगी कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध आज किया है लेमरू प्रोजेक्ट जमीन डील करने के विरोध में आज हमने गौतम अडानी का पुतला दहन उसी की जगह पर किया एवं अडानी के अधिकारियों कर्मचारियों को चेताया गया है की अडानी और अडानी के लोग छत्तीसगढ़ छोड़कर बाहर चले जाओ नही तो फिर दोबारा अडानी के खिलाफ जनता कांग्रेस जोगी बड़ा आंदोलन करेगी आज के पुतला दहन कार्यकर्म में प्रमुख रूप से अजीत जोगी युवा मोर्चा रायगढ़ लोकसभा के अध्यक्ष तरूण सिंह ठाकुर जी अजीत जोगी युवा मोर्चा खरसिया विधानसभा के अध्यक्ष मोनू केसरी जी खरसिया नगर के अध्यक्ष सतीश शर्मा जी विधानसभा उपाध्यक्य पिंटू यादव जी खरसिया के ग्रामीण महामंत्री कमलेश लहरे जी खरसिया विधानसभा के महासचिव भुनेश्वर यादव जी खरसिया विधानसभा के सचिव देव कुर्रे जी जनता कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी अंशु जी नीरज शर्मा जी गोपाल जोहलेे जी सागर महंत जी सोमेश बंजारे जी प्रिंस जोहलें जी गोविंद डनसेना जी सूरज यादव जी चेतन राठिया जी राहुल राठिया जी लखन छोटू सिंह जी गुलशन साहू जी संतोष यादव जी गुरुदेव जोहले जी जय किशन जी कमल राठौर जी शिवा दर्शन गोकुल मानिकपुरी सूरज पटेल हरीश कुमार देवचरण निषाद खरसिया जोगी जी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close