जिला व पुलिस प्रशासन की मेहनत हो न जाये बेकार अपैक्स बैंक के बाहर जमा भीड़ से प्रबंधन को नही कोई सरोकार कहा हो रही लापरवाही पढ़े पूरी खबर
20 July 2021
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-कोरोना के तीसरी लहर आने की आहट के बावजूद भी आमजन में सोशल डिस्टेंस और मास्क की अनिवार्यता को लेकर जमकर लापरवाही देखने को मिल रही है।पूर्व में जहां लम्बे लॉक डाउन के बाद मिली छूट पर विवाह समारोह में कोविड नियमो की जमकर अनदेखी देखने को मिली तो वही अब कुछ बैंकों में भी ऐसी ही परिस्थितियां देखने को मिल रही है। मामला है मिट्ठुमुडा ट्रांसपोर्टनगर स्थित अपैक्स बैंक में जहां इन दिनों किसानों को उनकी फसल का भुगतान हो रहा है। इसे बैंक प्रबंधन की लापरवाही कहे या फिर किसानों की नासमझी जो कोरोना की तीसरी लहर को सिरे से खारिज करते नजर आ रहे है।
जिला व पुलिस प्रशासन की मेहनत पर फिर सकता है पानी
गौरतलब हो कि कोरोना की भीषण आपदा से आमजन को सुरक्षा मुहैय्या कराने जिला व पुलिस प्रशासन ने दिनरात अपना पसीना बहाया है। जहाँ जिले के संवेदनशील कलेक्टर लोगो मे कोविड वेक्सीन को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ ही समूचे जिले को वेक्सीनेड कराने सतत अग्रसर नजर आ रहे है। तो वही पुलिस प्रशासन ने भी लॉक डाउन के दौरान सख्ती व नरमी के साथ लोगो मे कोविड नियमो की अलख जगाने कोई कोर कसर नही छोड़ी है।वही अब लॉक डाउन के बाद मिली छूट का बेजा लाभ उठाया जाना कोविड जैसी भयावह बीमारी के प्रति लोगो की बेफिक्री की और ईशारा कर रहा है। जो न केवल जिला व पुलिस प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर रहा बल्कि किसी भी लिहाज से आमजन के लिए सही नही हो सकता है।
बैंक प्रबंधन नींद में गाफिल
विदित हो कि कोविड नियमो की अनदेखी किसी भी लिहाज से आमजन के लिए सही साबित नही हो सकता। बावजूद इसके बैंक जैसी संस्थाओं में लापरवाही बरता जाना समझ से परे है। मिट्ठूमुड़ा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपैक्स बैंक में कोविड नियमो की अनदेखी बैंक प्रबंधन की घोर लापरवाही को दर्शा रहा है। जहां न केवल व्यवस्था सँभालने सुरक्षाकर्मी नजर आ रहा था। और न ही बैंक प्रबंधन को बाहर लगें लोगो की भीड़ से कोई सरोकार था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे