
शराब दुकानों को लेकर दोहरे चरित्र की राजनीति कर रही भाजपा – सौरव मिश्रा बढ़ती महंगाई के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए शराब दुकान के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे भाजपाई
विधायक सहित नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने दिया करारा जवाब
कोरिया( मनेंद्रगढ़)। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे में अंतर होता है, मनेंद्रगढ़ में नेशनल हाईवे के किनारे जिस शराब दुकान को हटाने के लिए भाजपा आज घड़ियाली आसूं बहा रही है वह शराब दुकान भाजपा के शासनकाल में नियम विरुद्ध तरीके से उसी स्थान पर संचालित की जाती थी, तब भाजपा नेता कुंभकरण की नींद सोते थे और आज जब छत्तीसगढ सरकार के नियमानुसार उस दुकान को वापस वहा पर संचालित किया जा रहा है तो आमजनों के आंखों में धूल झोंकने के लिए भाजपा नेता सड़क पर उतर कर घटियाली आंसू बहा रहे हैं।
जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने भाजपा नेताओं पर तीखे शब्दों में हमला करते हुए कहां की भाजपा नेताओं को इतनी ही शराब दुकान के संचालन पर आपत्ति थी तो जब भाजपा के शासनकाल में शहर के हृदय स्थल बस स्टैंड में शराब दुकान संचालित की जा रही थी तब भाजपा के नेता विरोध दर्ज कराने सड़कों में बाहर क्यों नहीं निकले ?
जिला प्रवक्ता सौरव ने कहा आज पूरे देश में महंगाई चरम स्तर पर पहुंच चुकी है पेट्रोल डीजल के दाम शतक पार कर चुके हैं और सिलेंडर आम जनों से दूर होता जा रहा है जिस महंगाई को डायन बताकर भाजपा सत्ता में आई थी आज वही महंगाई भाजपा की महबूबा नजर आ रही है पूरे देश में बढ़ते महंगाई को लेकर हो रहे विरोध से ध्यान हटाने के लिए भाजपाई इस तरीके के प्रोपोगंडा रच रहे हैं ताकि महंगाई से ध्यान हटाया जा सके। लेकिन निंद में सो रहे भाजपाइयों को यह नहीं पता कि आम जनता की नजर चारों तरफ है वह अपने विवेक से सोचती और समझती है उन्हें बखूबी पता है कि भाजपा शासनकाल के पंद्रह वर्षों में शहर में कहां-कहां शराब दुकानें संचालित हुई है।
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल ने भी शराब दुकानों को अन्यत्र जगह स्थानांतरण किए जाने को लेकर भाजपा के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को ढकोसला करार दिया है साथ ही विधायक ने भाजपाइयों को विकास में अवरोधक बताया है।
मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा भाजपा के शासन में जब शहर के भीतर शराब दुकान संचालित होती थी और महिलाओं और बच्चियों के साथ शराबी अभद्र व्यवहार करते थे तब भाजपा के नेता सड़क पर क्यों नहीं आते थे आज केवल तुष्टीकरण की राजनीति के लिए भाजपा नेता सड़क पर आ रहे हैं।
मनेंद्रगढ़ नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी ने कहा सब्जी मंडी में नगर पालिका कार्यालय के पास जब शराब दुकानें संचालित किए जाने की तैयारी की जा रही थी तब भाजपा नेता क्यों नहीं जाग रहे थे, आज जनता के सामने घड़ियाल आसूं बहा कर भी भाजपा नेता अपने शासनकाल में शराब दुकानों के संचालन को लेकर की गई गलतियों को छुपाने की कोसिस कर रहे है।
मनेंद्रगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने भी भाजपा नेताओं पर व्यंगात्मक तंग कसते हुए कहां के भाजपा नेता केंद्र सरकार के नाकामियों को छुपाने के लिए शराब की बोतल का सहारा ले रहे है, जो जनता के सामने उजागर हो चुका है।