कुंदन सिंह बने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला प्रभारी नियुक्ति से संगठन को मिलेगी मजबूती ……जानिए कुंदन के बारे में ….
रायगढ.
राजपुत करणी सेना ने जिला प्रभारियो की घोषणा की है. इसमें शहर के युवा कुंदन सिंह को भी जगह मिला है. संगठन में उनके नियुक्त से साथी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.
मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर द्वारा नियुक्ति पत्र जारी कर कुंदन सिंह को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का रायगढ़ जिला प्रभारी नियुक्त किया गया. रायगढ़ जिला प्रभारी कुंदन सिंह द्वारा संगठन का जिले में विस्तार कर नए युवाओं को संगठन की नई जिम्मेदारी दी गयी. कुंदन सिंह युवाओं के बीच अपनी जुझारू छवि के कारण जाने जाते है. लंबे समय से संगठन के साथ जुडे रहने से उन्हे यह जिम्मेदारी दी गई है. यह जिम्मेदारी अस्थाई रूप से 1 साल के लिए दिया गया है. उनके कार्य के आधार पर इसे और भी बढाया जा सकता है. उनकी नियुक्ति से साथी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है.उन्होने ने नियुक्ति पर खुशी जाहिर कर कहा है कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हे दी है. उसका वे भलिभांति परिपालन करेंगे l