
बड़ी ब्रेकिंग::निष्कासन..क्रॉस वोटिंग..कांग्रेस ने अपने 2 पार्षदों सहित आफताब व रियाज को पार्टी से निकाला…
अनूप बड़ेरिया

कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ने नगर पालिका बैकुंठपुर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस नेता आफताब अहमद, रियाज अहमद व वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद अहमदुल्ला फिरोज व 11 नम्बर पार्षद मुशरर्त जहाँ को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन चारों पर नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में क्रॉस वोटिंग का आरोप लगाया गया है।