बाल गृह के बच्चे की मौत के मामले में कलेक्टर के निर्देश पर अब एसडीएम करेंगे जांच… जिला चिकित्सालय के मेडिकल स्टाफ पर लगा था लापरवाही का आरोप…
अनूप बड़ेरिया
शुक्रवार की प्रातः 3:30 बजे जिला चिकित्सालय में बाल गृह के 7 वर्ष की मासूम बच्चे की मौत के बाद जिस प्रकार जिला चिकित्सालय के मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लग रहा है। उसे देखते हुए जिले के संवेदनशील कलेक्टर डोमन सिंह ने एसडीएम पीवी खेस को इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।
उल्लेखनीय है कि बैंकुठपुर में संचालित बाल गृह में रहने वाले एक बालक को गुरुवार को 12:30 बजे उल्टी-दस्त की शिकायत पर जिला अस्पताल बैंकुठपुर लाया गया था । बालक को अस्पताल में भर्ती करने के बाद रात में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बच्चे का उपचार शुरू किया। इस दौरान बच्चे की स्थिति को देखते हुए उसे ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया। लेकिन जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया। उस समय वहाँ मौजूद लोगो के मुताबिक काफी कम ऑक्सीजन थी जो 10 से 15 मिनट में खत्म हो गई। बिना ऑक्सीजन के सिलेंडर के चलते अस्पताल में भर्ती बालक की हालत बिगड़ने लगी और आधी रात लगभग 3:20 बजे उसकी मौत हो गई थी।