नगर निगम द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वार्ड क्रमांक 6 और 9 से किया गया वृक्षारोपण का आगाज-शहर के 48 वार्ड में लगेंगे फलदार छायादार पौधे* *वृक्षरोपण के लिये पार्षद अपने वार्ड में करे स्थल का चयन-महापौर*
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-// विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू और निगम आयुक्त एस जयवर्धन की टीम ने निगम क्षेत्र अंतर्गत 48 वार्डो में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु वार्डो में फलदार छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया।
28 जुलाई विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस इस बात के लिए जागरूक करता है कि एक स्वस्थ पर्यावरण एक स्थिर और स्वस्थ मानव समाज की नींव है जिसमे प्रकृति के विभिन्न घटकों – जल, वायु, मिट्टी, ऊर्जा, वनस्पति, खनिज, जीव-जंतुओं आदि को संरक्षित करके पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता में संतुलन बनाए रखा जा सकता है
आज मनुष्य किस प्रकार प्रकृति का शोषण कर रहे हैं और इसके संरक्षण के लिए कदम उठा रहे हैं. प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन के कारण मनुष्य ग्लोबल वार्मिंग, विभिन्न बीमारियों, प्राकृतिक आपदाओं, बढ़े हुए तापमान आदि के प्रकोप का सामना कर रहा है।
जैसा कि जुलाई माह जो बारिश का होता है इस माह में पौधा रोपण किया जाता है जो बहुत जल्द ग्रोथ लेता है इसलिये नगर निगम द्वारा भी पूरे शहर के 48 वार्ड में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वार्ड क्रमांक 6 दिन दयाल कालोनी मुक्तिधाम एवं वार्ड क्रमांक 9 पटेल घाट केंद्रीय विद्यालय के पास सीताफल,जामुन,आम,अमरूद,आंवला जैसे फलदार छायादार पौधे लगाए गए।जहां वार्ड के पार्षद और एम आई सी सदस्य कमल पटेल,संजय देवांगन भी उपस्थित रहे,महापौर एवं आयुक्त ने निगम के सभी पार्षदो को वृक्षारोपण की दिशा में अपने अपने वार्ड से शुरुवात करने अपील किया है,वृक्षारोपण दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ,अमृत काट्जू,नगर निगम से रामनारायण पटेल,सुपरवाइजर केशव सारथी,सफाईकर्मी वार्डवसियो में रियाज खान,पिंटू शर्मा,ललाट सिदार,संजय बंजारा,नरेश सुना,पुष्पेंद्र चौहान,विशाल बेहरा भी शामिल रहे।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि आज 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पूरे 48 वार्डो में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हमने आज वार्ड क्रमांक 6 और 9 से आरम्भ किया जिसमें कई किस्म के फलदार पौधे लगाये,अन्य पार्षदो से भी अपील है कि अपने वार्ड में स्थल चिन्हांकित कर पौधे लगाये,जिससे हमारी प्रकृति को संरक्षित की जा सके ,पौधों का ब्यवस्था नगर निगम द्वारा किया जाएगा।
एम आई सी सदस्य संजय देवांगन ने बताया कि मेरे वार्ड क्रमांक 6 के दीनदयाल कालोनी क्षेत्र में मुक्तिधाम है जो खुला स्थान है जब हम किसी के अंतिम संस्कार में जाते है तो वहाँ धूप बहुत तेज लगता है ,हमने सोचा यदि यहां कुछ पौधे होते तो कुछ तो राहत मिलता, इस सोच को आज अमलीजामा पहनाने अवसर मिला, निगम की महापौर जी आयुक्त सर के साथ वार्डवसियो की उपस्थिति में फलदार छायादार पौधे लगाने का अवसर प्राप्त हुआ जो निःसंदेह आने वाले दिनों में लोगो को राहत प्रदान करेगा,हम इसके देखभाल के लिये सतत प्रयासरत रहेंगे।
एम आई सी सदस्य कमल पटेल ने बताया कि मेरे वार्ड अंतर्गत पटेल घाट जो केंद्रीय विद्यालय के समीप है वहाँ लोग पिकनीक मनाने भी जाते है ,हमने आज महापौर मैडम और आयुक्त सर के नेतृत्व में आम आंवला जामुन आदि पौधे लगाये है निश्चित ही ये पौधे भविष्य में वहाँ आने वालों को छाया और फल देगा।प्रकृति के संरक्षण और सौन्दर्यी के लिये अवश्य लगाये पौधे।