डॉ. कलाम के रास्ते पर चलकर भारत बनेगा विश्वगुरु: संजीव चौहान, केके फिल्म्स व रायगढ़ दृष्टि द्वारा भूतपूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर संगोष्ठी का आयोजन
रायगढ़।
केके फिल्म्स व रायगढ़ दृष्टि के तत्वावधान में महान वैज्ञानिक भूतपूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की छठवीं पुण्य तिथि पर पंचायती धर्मशाला में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. कलाम साहब के जीवन चरित्र पर गणमान्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव चौहान जेएसपीएल उपाध्यक्ष थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष पांडेय बीजेपी वरिष्ठ नेता, भाई महावीर अग्रवाल समाजसेवी, गौ सेवक प्रमोद अग्रवाल, बीजेपी युवा नेता नीतेश सोनी, नरेंद्र चंदेल जेएसपीएल जनसंपर्क उपस्थित थे। अतिथियों ने सर्वप्रथम जनाब अब्दुल कलाम साहब की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
विचार गोष्ठी की शुरुआत में कलासाधिका ख्याति कुमार ने प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गीत – चोला माटी के हो राम…की प्रस्तुति दी। उसकी सुमधुर प्रस्तुति को सभा की प्रशंसा मिली। विचार गोष्ठी के संयोजक फोटोग्राफर कमल शर्मा ने संगोष्ठी के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने डा. कलाम के साथ बिताए कुछ अनमोल घड़ी का स्मरण किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सभी सदस्यों ने कलाम साहब के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि जेएसपीएल के उपाध्यक्ष संजीव चौहान ने डॉ. कलाम के व्यक्तित्व व जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महान वैज्ञानिक व देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने के बाद भी वे इतने सरल व सहज रहे कि राष्ट्रपति भवन भी आमजन के लिए सदैव खुला रहा। बच्चों व विद्यार्थियों से मिलने के लिए वे कोई भी मौका नहीं चूकते थे। उनका आकर्षक व चुंबकीय व्यक्तित्व से सभी उनकी ओर खींचे चले आते थे। अपने जीवन के अंतिम समय तक वे सक्रिय रहे और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते रहे। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर भारत को विश्वगुरु बनाना है, यही डॉ. कलाम साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्री चौहान ने इस आयोजन के लिए कमल शर्मा की सराहना की और कहा कि भारत रत्न डॉ. कलाम साहब की जयंती व पुण्यतिथि पर वे हर साल कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी को सही मार्गदर्शन मिलता रहे। उनका यह प्रयास स्तुत्य है। संगोष्ठी को सुभाष पांडेय, भाई महावीर, प्रमोद अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए डा. कलाम के प्रति अपने आदर व्यक्त किए और सभी ने अपने-अपने ढंग से डा. कलाम को जन-जन का राष्ट्रपति बताया। कार्यक्रम का संचालन रुसेन कुमार ने किया। उन्होंने डा. कलाम के जीवन से जुड़े अनेक अनछुए प्रसंगों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नागरिकों को अच्छे कार्यों के सम्मानित किया गया।
उपहार में दिए पौधे
कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण का बढ़ावा देने के लिए पौधे का उपहार दिया गया। जिसकी सभी ने सराहना की। इसी तरह कार्यक्रम के पश्चात संजीव चौहान जेएसपीएल, सुभाष पांडेय, भाई महावीर अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल नीतेश सोनी, पारस पाठक, नरेंद्र चंदेल, मकबूल अली, प्रकाश त्रिवेदी बेस्ट फोटोग्राफर, ज्योति मिश्रा फोटोग्राफर, बबलू बंजारे फोटो ग्राफर, प्रमोद अग्रवाल गौ सेवा, नटवर जैन, तनुजा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन रुसेन कुमार इंडिया सीएसआर ने किया। इस मौके पर गोपाल अग्रवाल, अनुजा अग्रवाल, शीतल शर्मा, मानसी शर्मा, आरव अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।