विश्व आदिवासी दिवस पर औद्योगिक क्षेत्र तमनार में आयोजित हुआ कार्यक्रम आदिवासियों के हितो के लिए बनाई गई पेसा कानून और वन विधेयक पर दी गई जानकारी …..अपने अधिकारों का प्रयोग हितों की रक्षा
रायगढ़।
9 अगस्त 2021 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड के ग्राम केसर चुआ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनचेतना रायगढ़ सेशन तारक शिव पटेल नित्या राखिया भोज मति राठिया एवं नेहरू युवा केंद्र के पूर्व जिला समन्वयक श्री बलवीर शर्मा एवं वरिष्ठ खिलाड़ी श्याम गुप्ता जी आज के आयोजन में शामिल होकर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पेसा एक्ट कानून वन विधयेक कानून एवं आदिवासियों के वनों पर हक और अधिकार के मुद्दों को लेकर अपनी बात को रखे।
आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी क्षेत्रों में खासतौर पर पेसा एक्ट कानून व वन विधेयक कानून पर ग्रामीणों को विस्तार आए जानकारी दी गई। बताया गया कि आदिवासी क्षेत्रों में पेसा कानून कैसे लागू होता है बिना इसके कोई उद्योग कल कारखाने स्थापित नहीं किये जा सकते है। वही वन विधेयक कानून के बारे जानकारी दी गई बताया गया कि आदिवासियों का कैसे पहला हक अधिकार जल जंगल पर है।
क्षेत्र के आदिवासी समुदाय को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया और बताया गया कि सरकार द्वारा उनके हितों के लिए जो कानून बनाये है वे इसका किस तरह से उपयोग कर अपने हितों की रक्षा कर सकते हैं।