9 अगस्त क्रांति दिवस को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इस तरह मनाया ……देश के उन महापुरुषों को ऐसे किया याद …..पढ़े इनकी रही उपस्थिति
*जिला कांग्रेस शहर ने महापुरुषों के बलिदान को याद कर मनाया अगस्त क्रांति दिवस*
रायगढ।
9 अगस्त को कांग्रेस भवन रायगढ में प्रातः 11 बजे क्रांति दिवस अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर देश के महापुरुषो की बलिदानों को याद कर वरिष्ठ कांग्रेसजनों जिसमे बीज विकास निगम सदस्य व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण श्री दिलीप पांडेय, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला एवम महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू जी की गरिमामयी उपस्थिति में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई व उनके शौर्य गाथा और साहस के इतिहास से कांग्रेसजनों को अवगत कराया गया।
अपने वक्तव्य में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के नारे के साथ संपूर्ण स्वतंत्रता आंदोलन कारियों ने पूरे देश यह नारा गुंजायमान किया था। हम इस अवसर पर अगस्त क्रांति के सभी वीर राष्ट्र नायकों और शहीदों नमन करते हुए अपने श्रद्धासुमन उन्हें अर्पित करते हैं।
आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीज विकास निगम के सदस्य व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) दिलीप पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि उस वक़्त भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए तमाम छोटे-बड़े आंदोलन किए गए थे ।अंग्रेजी सत्ता को भारत की जमीन से उखाड़ फेंकने के लिए गांधी जी के नेतृत्व में जो अंतिम लड़ाई लड़ी गई थी उसे ‘अगस्त क्रांति’ के नाम से जाना गया ।इस लड़ाई में गांधी जी ने ‘करो या मरो’ का नारा देकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए पूरे भारत के युवाओं का आह्वान किया था। यही वजह थी कि इसे ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ या क्विट इंडिया मूवमेंट भी कहते हैं। इस आंदोलन की शुरुआत 9 अगस्त 1942 को हुई थी, इसलिए इसे अगस्त क्रांति भी कह गया था। हम आज सभी आजादी के दीवानों को याद कर उन्हें श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते हैं
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,असरफ खान,ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,संतोष चौहान,राजेन्द्र पाण्डेय,बिज्जू ठाकुर,विकास बोहिदार,अमृत काटजू,विनोद कपूर,वसीम खान,संजय चौहान,तीजलाल बरेठ,लक्ष्मण महिलाने,राजू बोहिदार,रानी चौहान,संतोष ढीमर,सोनू पुरोहित,रोहित महंत,सतीश मानिकपुरी,शेख ताज़ीम,श्रेयस शर्मा,गणेश घोरे,वारसुन बेगम,शायरा बानो,रानी चौहान,सुमित मिरी,फहद अली,घासीदास महंत,आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे
उक्तशाय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता विनोद कपूर ने दी