छत्तीसगढ़ी परंपरा को जीवित रखेगी भूपेश सरकार- कमरों.. कलेक्टर ने भी कार्यक्रम को छत्तीसगढी में संबोधित कर सबका मन मोह लिया..
छत्तीसगढ़ी परंपरा को जीवित रखेगी भूपेश सरकार- कमरों
कलेक्टर ने भी कार्यक्रम को छत्तीसगढी में संबोधित कर सबका मन मोह लिया
विधायक कमरो ने किया ग्राम घुघरा स्थित नवनिर्मित गौठान का लोकार्पण
छत्तीसगढ़ी ग्रामीण खेलकूद का हुआ आयोजन
समारोह स्थल में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टाल भी लगे
अनूप बड़ेरिया
हरेली तिहार के अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो ने मुख्य अतिथि की आसंदी से आज यहां जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम घुघरा में आयोजित हरेली तिहार एवं गौठान लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत घुघरा, कुषहा, सलगवांकला, पोंडी एवं तेलिया में नवनिर्मित गौठान एवं चारागाह का लोकार्पण किया।
हरेली तिहार के अवसर पर एक ओर जहां घोडा दौड, चम्मच दौड, गेडी दौड, कबड्डी जैसे छत्तीसगढ़ी ग्रामीण खेलकूद का आयोजन हुआ, वहीं दूसरी ओर समारोह स्थल में महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा ठेठरी, तसमई, जर्दा, फरा, बडा, चिला, मालपुआ जैसे छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल भी लगाये गये। जिससे नागरिकों में भारी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम एवं कलेक्टर डोमन सिंह, वन मंडलाधिकारी बैकुण्ठपुर मनीष कश्यप, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति, जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय राय ,अविनाश पाठक, गुलाब चौधरी, सहित संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
गुलाब कमरो ने हरेली तिहार एवं गौठान लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ सरकार छत्तीसगढी परंपरा को हमेशा जीवित रखेगी। इसी का एक उदाहरण हरेली तिहार भी है। यहां छत्तीसगढी परंपरा, कृषि उपकरणों एवं गौ माता की पूजा की जाती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनते ही कर्ज माफी, धान एवं तेंदूपत्ता समर्थन मूल्य बढोत्तरी, बिजली बिल हाफ जैसे अनेक जनकल्याणकारी कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आगे भी आमजन के हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया।
जिला पंचायत की अध्यक्ष कलावती मरकाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ सरकार के कार्य को ऐतिहासिक बताया।
कलेक्टर डोमन सिंह ने भी कार्यक्रम को छत्तीसगढी में संबोधित कर सबका मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि आप मन शासन के योजना के लाभ उठावव और सुघ्घर जिनगी के खातिर नशा मुक्ति ला ध्यान देना जरूरी है।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति ने गौठान एवं चारागाह निर्माण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में विधायक कमरो ने सर्वप्रथम गौ-माता की पूजा अर्चना की। इसके पूर्व उन्होंने समारोह में लगाये गये छत्तीसगढी व्यंजनों एवं गाय के लिए चारे की व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को चेक, जन्म/जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पट्टा, स्पेयर पंप, राजमिस्त्री टूल किट, खिलाडियों को पुरस्कार, आईष बाक्स, सायकल, पौधा वितरण किया गया। तदुपरांत मुख्य अतिथि, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।