
यहां दिलीप सिंह जूदेव को इस तरह किया गया याद …..भूली बिसरी यादें ……….पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए नमन किया एवं कहा कि वे युगपुरुष थे….भाजयुमो सहित अन्य ने श्रद्धांजलि ……. ,,
कुमार दिलीप सिंह जूदेव को किया गया याद , भाजयुमो सहित अन्य ने दी श्रद्धांजलि ,,
पत्थलगांव – जशपुर ऑपरेशन घर वापसी के महानायक लोकप्रिय राजनेता हिन्दू हृदय सम्राट युवाओं के चहेते स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी की 8वीं पुण्य तिथि पर भाजयुमो मण्डल के युवा कार्यकर्ताओं ने मिलकर बीटीआई चौक के समीप दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।।
इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण किया। इसके पश्चात युवाओं ने जय जूदेव के नारों के साथ जब तक सूरज चांद रहेगा जूदेव जी का नाम रहेगा कहकर उन्हें याद किया और कहा कि उन्होंने एक ऐसी अमर क्रांति छेड़ी जिससे उस देव पुरुष ने देव से जूदेव बनने का सफर तय कर अनेकों लोगो के मन में अपनी छाप छोड़ी।
इस दौरान पत्थलगांव के ग्रामीण मण्डल महामंत्री जय प्रताप सिंह राजपूत और पत्थलगांव शहर भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जयपाल सिंह राजपूत ,युवा मोर्चा अध्यक्ष ग्रामीण चेतन श्रीवास ,शहर मण्डल महामंत्री सौरभ शर्मा , ग्रामीण उपाध्यक्ष यशपाल बंजारा, हिमांशु शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष खेमानिधि यादव , लपूर्व मण्डल महामंत्री भाजपा ग्रामीण प्रकाश चौहान,शहर मण्डल उपाध्यक्ष जय यादव, दीपक साहू,बाल कुमार , भाजयुमो मंत्री सुरेन्द्र मरावी, उपाध्यक्ष अम्बर चौहान, विवेक तिर्की, मुकेश सिंह, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुन्ना श्रीवास समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।।

पत्रकार अतुल त्रिपाठी ने बताया युगपुरुष — क्षेत्र के युवा पत्रकार अतुल त्रिपाठी ने भी उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए नमन किया एवं कहा कि वे युगपुरुष थे जो भी व्यक्ति चाहे वह जिस पार्टी का भी हो कुमार साहब से एक मुलाकात में उनका कायल हो जाता था उनमे से मैं भी एक हूँ उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वे उनसे पहली बार इंटरव्यू में मिले थे तब ही एक बार में कुमार साहब के व्यवहार एवं शैली ने दिल जीत लिया था जिसके बाद मुझे हेलीकॉप्टर में अपना इंटरव्यू दिया था और जब वे दिल्ली में भी रहते थे तो एक बार मे फोन उठाकर जी कहकर पुकारते थे जो बेहद कीमती वक़्त था कुमार साहब आज भी उसी तरह लोगों के दिल मे है जिन्हें भुलाया नही जा सकता ।।




