21 हजार व MLA ट्रॉफी मिलेगी…आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के टापर्स…विधायक डॉ. विनय ने की घोषणा..CCTV कैमरे..बस की सुविधा….
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय चिरमिरी में पुरस्कार वितरण समारोह…
कोरिया/चिरमिरी । स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चिरमिरी मे डॉक्टर विनय जायसवाल विधायक मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के मुख्य आतिथ्य मे भव्य पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक के द्वारा हिन्दू आस्था के पवित्र तुलसी के पौधे को गमले मे लगाकर, मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।
अतिथियों के स्वागत के उपरांत कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को ‘सरस्वती सम्मान ‘ से सम्मानित कर मोमेंटो एवम प्रमाण पत्र दिया गया। सत्रभर विभिन्न क्रियाकलापों में जिन विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया उन्हें प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों के रूप में डॉ विनय जायसवाल (विधायक),श्रीमती बबीता सिंह (पार्षद), सनी चौहथा ( पार्षद), संदीप सोनवानी (पार्षद) की गरिमामयी उपस्थिति थी । विधायक डॉ.जायसवाल के द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा की गई एवं छत्तीसगढ़ शासन के एक बेहतर कार्य के रूप में चिरमिरी के लिए विद्यालय का प्रारंभ होना यहां के विधार्थियों एवं जनता के लिए अच्छी सौगात बताया, विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के संघर्ष पूर्ण संस्मरण को सुनाया तथा बच्चों को उत्कृष्ट उचाईयों तक पहुंचने की शुभकामना दी।
संस्था के प्राचार्य डॉ डी.के. उपाध्याय के द्वारा विद्यालय की गतिविधियों एवम उपलब्धियों की जानकारी देते हुए पुरस्कृत बच्चों के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई।
उद्बोधन के क्रम में श्रीमती बबीता सिंह (पार्षद) सनी चौहथा (पार्षद) एवं संदीप सोनवानी (पार्षद) ने भी सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यालय के उत्कृष्ट विकास के लिए सदैव सहयोग देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ.विनय जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की आगामी दिनों में विद्यालय में अध्यन रथ छात्र छात्राओं द्वारा हर वर्ग एवं उनकी शिक्षा पद्दति में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को एमएलए ट्रॉफी और नगद 21000 रुपये मेरे द्वारा दिया जाएगा जिसकी मै आज इस मंच से घोषणा करता हु । कार्यक्रम में उपस्थित पालकगणों में चन्द्र् शेेेखर कश्यप के द्वारा अपने उदबोधन मे शुभ कमाएँ देते हुए विद्यालय में आवागमन एवं ट्रांसपोर्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिशा में उपस्थित अतिथियों का ध्यान आकृष्ट किया गया जिसपर मौके पर उपस्थित विधायक डॉ. जायसवाल द्वारा बस की सुविधा प्रदान करने हेतु पहल करने का आश्वासन दिया गया । मुख्य अतिथि द्वारा संस्था मे लगाये गये सीसीटीवी कैमरे का लोकार्पण कर विद्यालय प्रांगण की सभी गतिविधियों की जानकारी ली गई । कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन सचिन मिश्रा(पीटीआई) के द्वारा समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया, मंच का संचालन श्रीमती इस्मीत कौर कोहली के द्वारा किया गया। विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का पुरस्कार वितरण समारोह में सराहनीय योगदान देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।