अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के इस चर्चित चेहरे व सामाजिक सरोकार से जुड़े रहने वाले को दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ……
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ शाखा की नई कार्यकारिणी गठित, शास्वत अध्यक्ष, ऐश सचिव व शुभम बनाए गए कोषाध्यक्ष
रायगढ़।
भारतीय मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ शाखा की नई कार्यकारिणी गठित की गई। मारवाड़ी युवा मंच की बैठक में सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें महत्वपूर्ण पदों में मंच के सक्रिय व ऊर्जावान युवाओं के हाथ में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की कमान सौंपी गई है। मंच द्वारा सर्व सम्मति से ऐसे सक्रिय समाजिक क्षेत्रों में गहरी रुचि रखने वाले युवाओं की फौज में शास्वत मित्तल कलानोरिया को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई हैं तो महत्वपूर्ण सचिव पद के लिए ऐश अग्रवाल को चुना गया है। साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर शुभम अग्रवाल को चुना गया है।
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ शाखा की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। नई कार्यकारिणी के गठन के दौरान मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों को उत्तरोत्तर प्रगति के लिए बधाई व शुभ कामनाएं प्रेषित की है।