शानो शौकत से मदरसा अहमदिया साबिरिया में मनाई गई योंमें आजादी…….प्रखर समाजवादी चिंतक व ट्रेड यूनियन काउंसिल के ……यौमे आजादी की मंशा और वर्तमान परिवेश पर डाला प्रकाश …..पढ़े पूरी खबर
रायगढ़.
मदरसा अहमदिया साबिरिया- मस्जिद गरीब नवाज कमेटी के सदर शेख कलीमुल्लाह वारसी ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस साल भी मदरसा अहमदिया साबिरिया मधुबन पारा रायगढ़( छ.ग. )प्रांगण मै बड़ी शानो शौकत के साथ योंमें आजादी मनाई गई.मदरसा प्रांगण में सुबह 9,30 बजे प्रखर समाजवादी चिंतक , वरिष्ठ अधिवक्ता वासुदेव शर्मा ने झंडा फहराया . झंडा तोलन के पश्चात मदरसा के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत जन गण मन तथा सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा गाया इस अवसर पर ट्रेड यूनियन काउंसिल के संयोजक साथी गणेश कछवाहा, छत्तीसगढ़ पेंशनर कल्याण संघ के अध्यक्ष महादेव प्रसाद अग्रवाल, जेबीएस मोर्चा के सदस्य गणेश मिश्रा शिक्षाविद मनीष पोद्दार, कालंदी राउत , चिकित्सक डॉक्टर ख्याति पटेल, डॉक्टर अल्ताफ खान, इमरान आलम खान एवं गिरीश गिरोलकर उपस्थित थे. प्रोग्राम में मोहम्मद सहीफ ,सरवर हुसैन, आर, पी तिवारी एवं मौलाना इफ्तेखार आलम निजामी की देशभक्ति गीत ने समा बांध दिया.
प्रोग्राम के दूसरे दौर में आजादी और उसके खतरे विषय पर विमर्श हुआ. मदरसा के छात्र मोहम्मद दानिश, शिक्षाविद मनीष पोद्दार, गुलाम रहमान खान, गणेश कछवाहा और मुख्य अतिथि बासुदेव शर्मा जी ने अपना विचार साझा किया.
वक्ताओं ने माना कि वर्तमान में मिली आजादी हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है जात-पात ,ऊंच-नीच, बिगड़ता संप्रदायिक सद्भाव, छद्म राष्ट्रवाद से वर्तमान आजादी को खतरा है. हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने सपनों के भारत को भारतीय संविधान में लिपिबद्ध किया है .
हम सभी संविधान को आत्मसात करते हुए आचरण करें तभी हमें सच्ची आजादी मिल सकेगी .कार्यक्रम में हांजी मोहम्मद आरिफ मनिहार सेक्रेटरी जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी मौलाना मेहंदी हसन कादरी, गुलाब भाई सदर मदरसा गौसुल वरा इंदिरा नगर, भोलू भाई- फिरोज भाई ईरानी डेरा, इमाम बैग -मोहम्मद सरफराज चांदमारी , मोहसिन खान साबरी चांदनी चौक, सैयद शमशाद सहित मदरसा अहमदिया सांवरिया कमेटी के नायब सदर हाजी मुबस्सिर हुसैन, सेक्रेटरी कलीम बक्स, खजांची हाजी गुलाम रसूल खान, मेंबर मोहम्मद हारिस साबरी, मोहम्मद अखलाक खान ,यावर हुसैन, जुबेर भाई, शब्बीर अहमद, रफीक साबरी, हिदायत खान, रविंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण तथा मदरसा के बच्चे उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन शेख कलीमुल्लाह वारसी द्वारा किया गया तथा आए हुए मेहमानों का शुक्रिया शेख अतहर हुसैन साबरी द्वारा किया गया. देश की साझा संस्कृति साझा विरासत के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.