इनर व्हील क्लब रायगढ़ स्टील सिटी बापू की कुटिया में आजादी का पर्व …..सरिता बट्टीमार ने कहा …..हम गुलाम भारत से आजाद भारत का हिस्सा बने …. बलिदानों की मदद से हमने आजादी पाई ….. इस आजादी को बरकरार ….पढ़े पूरी खबर
रायगढ़।
स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ हम सबके लिए बहुत ही यादगार दिन है क्योंकि इस दिन हम गुलाम भारत से आजाद भारत का हिस्सा बने थे बड़े-बड़े बलिदानों की मदद से हमने आजादी पाई थी इसलिए इस आजादी को बरकरार रखने के लिए हम सबका कर्तव्य है कि हम मिलजुल कर एक साथ रहे और देश की तरक्की मै अपना योगदान देते हुए पूरे विश्व में एक नए भारत का निर्माण करें उक्त उद्गार गत दिवस 15 अगस्त के मौके पर ‘बापू की कुटिया’ में झंडा फहराते हुए इनर व्हील क्लब रायगढ़ स्टील सिटी की अध्यक्षा सरिता बट्टीमार ने व्यस्त किये झंडावदन के इस कार्यक्रम मै बापू की कुटिया मै निवासरत बच्चों के साथ ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान गाया गाया।
तत्पश्चात बच्चों को ढेर सारा उपहार, फल वितरण के पश्चात सभी को खीर पूरी सब्जी भी खिलाई गयी जिसके पश्चात बच्चों के साथ साथ अन्य उपस्थित लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे इस पुरे कार्यक्रम मै अध्यक्ष सरिता बट्टीमार के अलावा सचिव सपना अग्रवाल,बिंदु नायर,सरिता अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, साधना अग्रवाल, उमा अग्रवाल का उपस्थिति रही पुरे कार्यक्रम की चेयरमैन रेखा अग्रवाल रामभगत लक्ष्मीनारायण थीं जिसका उक्त कार्यक्रम मै भी विशेष सहयोग रहा