♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विश्व फोटोग्राफी दिवस आज, लगेगी प्रदर्शनी, फैशन शो का होगा आयोजन, जिलेभर के फोटोग्राफरों व समाजसेवियों का होगा सम्मान केके फिल्म्स व रायगढ़ दृष्टि का भव्य आयोजन

रायगढ़। केके फिल्म्स व रायगढ़ दृष्टि के संयुक्त तत्वावधान में इस बार 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिलेभर के करीब 50 फोटोग्राफरों का सम्मान किया जाएगा। फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के साथ बाहर के भी मॉडल रैंप पर जलवे बिखेरेंगे। सामाजिक उत्थान व जनसेवा के लिए विशिष्टजनों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
केके फिल्म्स व रायगढ़ दृष्टि के डायरेक्टर कमल शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता रहा है, लेकिन पिछले साल कोरोना की वजह से भव्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका था। गत वर्ष ऑनलाइन व वर्चुअल स्वरूप में ही फोटोग्राफी दिवस मनाया गया था। इस साल कोरोना के केस कम होने व प्रशासन की ओर से छूट मिलने के बाद भव्य रूप से आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर स्टेशन रोड स्थित पंचायती धर्मशाला में कार्यक्रम होगा, दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत फोटोग्राफी प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें शहर सहित जिले व अन्य प्रमुख पर्यटन व धार्मिक स्थलों के साथ शहर में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक, राजनैतिक आयोजनों की झलक देखने को मिलेगी। फोटो संबंधित सामग्री का स्टाल लगाया जाएगा, जिसके माध्यम से लोग फोटोग्राफी की बारीकियां जान व समझ सकेंगे। जिले के फोटोग्राफरों के साथ देश हित, सामाजिक उत्थान व जनसेवा के कार्यों के लिए शहर के विशिष्टजनों का अतिथियों के हाथों सम्मान किया जाएगा। इनमें शहर के साथ ग्रामीण अंचलों के फोटोग्राफर भी होंगे। मीडिया के फोटो जर्नलिस्टों का भी कार्यक्रम में सम्मान किया जाएगा। जिले से बाहर के भी फोटोग्राफर आकर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
रैंप पर जलवे बिखेरेंगे मॉडल्स
आयोजक कमल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन होगा, जिसमें शहर के साथ बाहर के भी मॉडल्स शामिल होंगे और रैंप पर जलवे बिखेरेंगे। इस दौरान फोटोग्राफर को भी फैशन शो में फोटोग्राफी का अनुभव मिलेगा। इस दौरान वे अपनी कला का प्रदर्शन कर फैशन शो व मॉडल्स की फोटो ले सकेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण पर है। फोटोग्राफरों में भी इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close