
बड़ी ब्रेकिंग:: शिकायत के बाद कलेक्टर ने पटवारी को किया सस्पेंड…
रायपुर के कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन ने शिकायत मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए चंगोराभाटा के हल्का नं 59 के पटवारी जागेश्वर चंद्राकर को भुंईयां सॉफ्टवेयर में बी-1 ऑनलाइन नहीं किए जाने पर निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि शुभ्रत गुप्ता ने कलेक्टर से शिकायत कर बताया था कि पटवारी जागेश्वर चंद्राकर द्वारा उसकी 0.0083 हेक्टेयर जमीन खसरा नंबर 143/3 को भुईया सॉफ्टवेयर में बी-1 ऑनलाईन नहीं किया जा रहा है.। इस शिकायत पर पटवारी को कारण बताओ नोटिस देने के बाद भी संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कलेक्टर दासन ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।




