♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य…कोई साइड इफेक्ट नही…लेकिन एलर्जी वाले और गर्भवती को नही…दूसरा डोज..अब तक 56% लोगो…

139 हितग्राहियों को लगा द्वितीय डोज.. संडे को छोड़ रोज लगेगा...

अनूप बड़ेरिया
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोविड वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा डोज कोरिया मेंं लगना प्रारंभ हो चुका है 16 जनवरी से प्रारंभ हुए इस अभियान में प्रथम चरण में पहला डोज़ लगवाने वाले हितग्राही को दूसरा डोज भी दिया जा रहा है।
इस बारे में सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया, “जिले में द्वितीय डोज के लिए 23 सेशन साइटो में टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें सीएचसी मपटना, मनेन्द्रगढ,एवं शहरी प्राथमिक केन्द्र चिरमिरी शामिल है। शासन के निर्देशानुसार टीकाकरण के लिए आधार कार्ड आवश्यक है अतः सभी हितग्राहियो से अपील है निर्धारित केन्द्रो में आधार कार्ड लेकर अवश्य आयें।“
कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.एस.सिंह ने बताया, “कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने के साथ-साथ कोरोना टीकाकरण के क्रम में 16 जनवरी से प्रारंभ हुए| इस अभियान में कुल 11,353 पंजीकृत फ्रंट लाइन वर्करों में से 6,422 को वैक्सीन लगाया जा चुका हैं जिसमें पंचायत स्टाफ के करीब 29.8 प्रतिशत ,राजस्व विभाग से 56 प्रतिशत, गृह विभाग के 42 प्रतिशत, और अर्बन के 13 प्रतिशत कर्मचारी टीका लगवा चुके है। इनमें से किसी में भी अभी तक कोई भी प्रतिकूल प्रभाव सामने नहीं आया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क पहनना , नियमित रूप से हाथ धोना एवं शारीरिक दूरी बनाए रखना अति महत्वपूर्ण है इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड नियमों का पालन अवश्य किया जाना चाहिए”।

डीपीएम रंजना पैकरा ने बताया,” कोविन पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जा रहा है। जिले में अब तक लगभग 56.5 प्रतिशत लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है। टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या कम होने का प्रमुख कारण केंद्र सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार धात्री व गर्भवती महिलाओं को वर्तमान में टीका नही लगवाना है, इसके अलावा ऐसे लाभार्थी जिन्हें एलर्जी की समस्या हो, उन्हें भी कोरोना का टीका नही लगाया जा रहा है। टीकाकरण के बाद कोई असुविधा या बेचैनी महसूस होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारी एएनएम या मितानिन को सूचित करें । कोरोना अनुरूप व्यवहारों का पालन याद रखें जैसे कि मास्क पहनना, हाथ की सफाई और शारीरिक दूरी को बनाए रखना जो कम से कम 6 फीट या दो गज की हो।

निर्धारित सेशन साइट

जिले में कुल 23 सेशन साइटो जिनमें बैकुंठपुर, सीएचसी पटना, मनेन्द्रगढ, जनकपुर, सोनहत, चिरमिरी और पीएचसी, बरपारा नगर, मनसुख, नागपुर, बेलबहरा, केल्हारी, लेदरी, बहरासी, कोटाडोल, माडीसरई, कटगोडी, रामगढ़, भैंसवार, खड़गवां, सलका, बचरापोड़ी शामिल हैं में रविवार को छोडकर टीका लगाया जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close