♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

फैशन रनवे में बच्चों ने बिखरे अपनी नजाकत के रंग किड्स फैशन रनवे का शानदार आगाज ….बच्चों की प्रतिभा को निखारने …वर्ल्ड ऑफ टैलेंट सीजन वन छत्तीसगढ़ …3 चरणों का यह आयोजन देश भर ….पढ़े पूरी खबर

 

रायगढ़ ।

समाज के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से शहर के दुल्हन साड़ी सेंटर के फर्स्ट फ्लोर में किड्स फैशन रनवे कार्यक्रम का शानदार आयोजन कार्यक्रम की आर्गनाइजर कविता सोनी, जोन चेयरमैन लायंस क्लब पायल अग्रवाल व दुल्हन साड़ी की अभिनव पहल से किया गया। कार्यक्रम के पहले मुख्य अतिथि निगम प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी रही। जजस के रूप मे श्रीमती रेखा महमिया जी, मिसेज पापुलर अॉफ सीजी मिसेज अंर्तवीना, मिस्टर अॉफ पापुलर छत्तीसगढ़ अल्फाज़ व बॉलीवुड कोरियोग्राफर योगेश मित्तल का पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया।


तीन चरणों में हो रहा आयोजन – – – वर्ल्ड ऑफ टैलेंट सीजन वन छत्तीसगढ़ की कोआर्डिनेटर कविता सोनी ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन चरणों में पूरे देश में किया जा रहा है। जिनके फाउंडर नेशनल स्तर की डॉ कामाक्षी जिंदल, स्टेट कोआर्डिनेटर कविता सोनी कोरबा व रायगढ़ जिला स्तर की कोआर्डिनेटर जोन चेयरमैन लायंस क्लब पायल अग्रवाल व दुल्हन साड़ी हैं।
यह प्रतियोगिता पूरे राज्य भर में आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत पहला कार्यक्रम जांजगीर – चांपा, दूसरी प्रतियोगिता नैला व तीसरी प्रतियोगिता आज रायगढ़ में आयोजित हो रही है। इसके पश्चात रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, भिलाई, अंबिकापुर में भव्यता दी जाएगी। इसके पश्चात नेशनल स्तर पर आयोजन होगा।
जोन चेयरमैन लायंस क्लब पायल अग्रवाल ने बताया कि बहरहाल यह आडिशन प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में की जा रही है इसके अंतर्गत प्रथम कैटेगरी के अंतर्गत तीन से सात साल, दूसरे कैटेगरी में सात से बारह वर्ष व तीसरे कैटेगरी में तेरह से सोलह साल तक के बच्चे भाग ले रहे हैं।
श्रीमती पायल अग्रवाल ने कहा कि रायगढ़ में वर्ल्ड टैलेंट सीजन वन छत्तीसगढ़ का यह पहला कार्यक्रम है। प्रतियोगिता में लगभग 80 से अधिक बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। वहीं इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिले के बच्चों को मंच के समक्ष लाकर उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाना है। इस प्रतियोगिता के बाद चयनित बच्चे कोरबा में आयोजित दो दिवसीय ग्रूमिंग वर्क शॉप प्रशिक्षण देकर उनको स्टेट लेवल में चयन किया जाएगा। वहीं इसके बाद चयनित बच्चे नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

सुपर हिट गीतों संग झूमे बच्चे – – –

शहर के तीन से तेरह साल के बच्चों ने बॉलीवुड के सुपर हिट गीतों के साथ मस्त भावविभोर होकर झूमे और अपनी भरपूर प्रतिभा का उन्होंने प्रदर्शन किया। इसी तरह कुछ बच्चों ने क्लासिकल गीतों के साथ अपनी मनभावन प्रस्तुति दी।

रैंप पर बच्चों ने दिखाया हुनर – – –

प्रतिभावान बच्चे खूबसूरत परिधानों में सजधजकर रैंप पर जब अपनी अदाकारी के हुनर दिखाए तो सदन में उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका इस्तकबाल कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसी तरह कुछ बच्चों ने जिंदगी की प्रेरणात्मक कविताएं सुनाकर सभी लोगों को हर्षित किया।


किड्स फैशन रनवे कार्यक्रम का आयोजन होने से शहर के तमाम बच्चों की खुशियां देखते ही बनीं और उन्होंने बिंदास होकर अपनी प्रस्तुति दी। जिसकी सभी लोगों ने सराहना की। वहीं उनकी छुपी प्रतिभा भी खुलकर सामने आयी।
श्रीमती रेखा महमिया ने कहा कि समाज के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए श्रीमती पायल अग्रवाल व दुल्हन साड़ी ने शानदार पहल की है। इससे समाज के बच्चों की प्रतिभा खुलकर सामने आती है और उनको आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। निश्चय ही इस आयोजन के लिए श्रीमती पायल व दुल्हन साड़ी सेंटर बधाई के पात्र हैं।


बहुत दिनों के बाद मुस्कुराए बच्चे – – –

बॉलीवुड में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके फेमस कोरियोग्राफर योगेश मित्तल ने कहा कि महामारी के बाद आगामी तीन साल बाद प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम हो रहा है। वहीं इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य ही बच्चों को खुशी देना है और उनकी प्रतिभा को मंच देकर आगे बढ़ाना है ताकि वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े। वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन होने से पूरे तीन साल बाद बच्चों के अधरों पर मुस्कान देखने को मिला है। यह पूरी टीम के लिए सबसे बड़ी खुशी है। इस कार्यक्रम की जितनी सराहना की जाए कम है।


शहर में प्रतिभावान बच्चे हैं – – –

मिसेज पापुलर अॉफ छत्तीसगढ़ मिसेज अंर्तवीना ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा अच्छी व्यवस्था रही बच्चों की खुशी और उनकी प्रतिभा के लिए इसी तरह का कार्यक्रम होना चाहिए। वहीं मिस पॉपुलर शिवांगी ने कहा कि यह शो वास्तव में बहुत ही प्रशंसनीय है। रायगढ़ में बहुत ही प्रतिभावान बच्चे हैं उनके लिए ऐसी पहल होनी चाहिए। टीम के सभी सदस्यगण बधाई के पात्र हैं। इसी तरह नगर निगम प्रतिपक्ष नेता श्रीमती पूनम सोलंकी ने कहा कि कार्यक्रम में आकर बहुत खुशी हुई इस तरह का आयोजन होना चाहिए। सभी बच्चों की प्रतिभा को देखकर अत्यधिक खुशी हुई। इस कार्यक्रम के लिए श्रीमती पायल अग्रवाल बेहद बधाई की पात्र हैं। वहीं समाजसेवी कविता बेरीवाल ने कहा कि बच्चों को मंच मिलने से ही उनको आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। बहुत दिनों के बाद बच्चे आज कार्यक्रम आयोजन होने से खुश नजर आए हैं जिसे देखकर खुशी हुई है। श्रीमती पायल अग्रवाल की यह पहल अत्यधिक सराहनीय है।

 


22 बच्चों का हुआ चयन – – –

श्रीमती पायल अग्रवाल ने बताया कि आज आडिशन प्रतियोगिता के अंतर्गत शहर के लगभग 80 बच्चों ने अपनी जमकर प्रतिभा का प्रदर्शन किए जज टीम के निर्देशानुसार जिसमें 22 बच्चों का चयन हुआ है। अब ये चयनित बच्चे कोरबा में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस पहल के लिए लोगों ने जोन चेयरमैन लायंस क्लब पायल अग्रवाल व दुल्हन साड़ी की सराहना की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close