कलेक्टर संजय अलंग ने सुबह-सुबह किया मतदान.. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया आरंभ… कलेक्टर ने कहा स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक होकर करें मतदान…
बिलासपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने शहर सरकार 2019 के नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद चुनाव हेतु अपना मतदान सुबह ही मिशन स्कूल पोलिंग बूथ में किया। इस दौरान उन्होंने पोलिंग बूथ की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। कलेक्टर संजय अलंग ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी भय व प्रलोभन के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान करें। नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के तहत जिले के 9 नगरीय निकायों में पार्षद पदों के निर्वाचन हेतु आज 21 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से आरम्भ हो गया है जो शाम 5 बजे तक मतदान होगा एवं मतगणना 24 दिसंबर को की जाएगी। इस निर्वाचन में जिले के 5 लाख 61 हजार 297 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।





