स्टेनो संतोष पांडेय को कमिश्नर ने किया सस्पेंड.. कल 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए थे..एसीबी ने की थी कार्यवाही..
स्टेनो संतोष पांडेय को कमिश्नर ने किया सस्पेंड.. कल 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए थे..एसीबी ने की थी कार्यवाही..
अनूप बड़ेरिया
गुरुवार को कोरिया कलेक्टर के स्टेनो संतोष पांडेय को रामानुज कालेज में पदस्थ लैब असिस्टेंट उमेश कुजूर से सरकारी मकान आबंटन के नाम पर 30 हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था। जिसके बाद एसीबी ने न्यायालय में पेश कर स्टेनो को जेल भेज दिया था।
जिसके बाद सरगुजा कमिश्नर इमिल लकड़ा ने छग सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम 3 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से स्टेनोग्राफर वर्ग-01 संतोष पांडेय को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में संतोष को बलराम-रामानुजगंज जिला मुख्यालय में अटैच किया गया है।