सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल से शिक्षा को मिलेगी नई दिशा – गुलाब कमरो..बच्चों से अपने अनुभवों को किया साझा..
गाँव-गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ सके, इसके लिए हमारी सरकार ने प्रदेश भर में सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलकर शिक्षा को एक नई दिशा देने का कारगर प्रयास किया है। अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा आज समय की मांग है। स्कूलों
में अंग्रेजी भाषा का ज्ञान प्राप्त कर नौनिहाल वैश्विक प्रतियोगिताओं में शामिल होकर सफलता का परचम लहराएंगे। उक्त बातें सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत
विधायक गुलाब कमरो ने जनकपुर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निरीक्षण के दौरान कही। मंगलवार को विधायक कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जनकपुर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया एवं अपने अनुभव साझा किए।
विधायक ने केक काटकर टीचर्स डे भी मनाया। इस अवसर पर बच्चों और विधायक ने एक-दूसरे को पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय अभिनंदन किया। विधायक ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने माता-पिता का सपना साकार करने आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रविप्रताप सिंह, कोटाडोल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रकाश मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि अंकुर सिंह, अवधेश सिंह, विनीत सिंह, लालसाय सिंह, बृजलाल, कमलेश यादव, संजीव गुप्ता, देवेंद्र पांडेय, राजकुमार पुरी, विमल हितकर सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।