♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरिया बचाव:: न रुकने… न थकने…न झुकने.. के मूड में मंच…आंदोलन का लगातार 16 वाँ दिन..कल सर्व आदिवासी समाज के 50 लोग…

अनूप बड़ेरिया

कोरिया जिले के विभाजन के विरोध में कोरिया बचाओ संघ का लगातार 16 वें दिन भी धरना प्रदर्शन व आंदोलन जारी है। 16 वें दिन भाजपा के पूर्व नपा अध्यक्ष चरचा राजेश सिंह, अभिमन्यु मुदली मंडल अध्यक्ष चरचा, अरुण जायसवाल महामंत्री चरचा, श्याम नारायण यादव उपाध्यक्ष चरचा, धर्मेंद्र सिंह उपाध्यक्ष चरचा, चन्द्र प्रकाश राजवाड़े जमनी पारा, मुन्ना चक्रधारी जमनी पारा, शशि भूषण राय चरचा, रोशन ओझा चरचा, भानू प्रताप सिंह चरचा, सचिन कुमार मालिक चरचा, संतोष शर्मा चरचा, कुंदल साय चरचा, सत्या रेड्डी पूर्व पार्षद चरचा, व महमूद हसन व मंच के संस्थापक शैलेष शिवहरे के साथ अनेक बैकुंठपुरवासी उपस्थित रहे। कोरिया बचाव मंच ने कहा कि कोरिया जिले को उसका वाजिब हक मिलना चाहिए खड़गवां, सोनहत विकासखंड बैकुंठपुर में शामिल होने के साथ पूरा कोरिया वन मंडल भी इसी जिले में रहना चाहिए। जब तक परिसीमन कर न्याय नहीं किया जाएगा कोरिया वासियों का यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मंगलवार को सर्व आदिवासी समाज के लगभग 50 लोग आंदोलन में शामिल होंगे। कोरिया बचाव मंच द्वारा लगातार मशाल यात्रा, सतबुद्धि यज्ञ, शंखनाद, काली पट्टी से विरोध दर्शा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश के अलावा न्यायालय जाने का भी विचार किया जा रहा है। जिसके लिए मंच ने कल एक अहम बैठक भी रखी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close