
अग्रसेन जयंती को लेकर आज होगी बैठक …..नव नियुक्त अध्यक्ष के नेतृत्व में बनेगी रूपरेखा कोरोना संक्रमण को देखते हुए कैसे मनाएं और आयोजन की गरिमा भी बनी रहे ……पढ़े पूरी खबर और क्या
अग्रसेन जयंती हेतु बैठक का आयोजन :- सचिव निर्मल
11 सितंबर शाम 4 बजे अग्रसेन भवन में अग्र बंधुओ के बैठक की जानकारी
रायगढ :- सामाजिक कार्यो हेतु समर्पित संस्था श्री अग्रसेन सेवा संघ के नव नियुक्त सचिव निर्मल अग्रवाल ने आगामी अग्रसेन जयन्ती की जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराते हुये कहा कि गत वर्ष समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा लिए गए निर्णयानुसार अग्रसेन जयंती हेतु सुरेश गोयल को अग्रसेन जयंती का संयोजक बनाया गया था l समाज के प्रबुद्ध जनों मीडिया व सामाजिक संस्थाओं गणमान्य जनों मौजूदगी में सर्वसम्मति से लिखित सहमति बनाई गई कि सेवा संघ के अध्यक्ष का दायित्व सुरेश गोयल निर्वहन करेंगे l सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय का सम्मान करते हुए सुरेश अग्रवाल ने एक जून 2021से अध्यक्ष का पद भार से पद भार सम्भाला है l सामाजिक फैसले के अनुसार सचिव पद पर नियुक्त निर्मल अग्रवाल ने इस नवीन दायित्व के प्रति समाज के गणमान्य जनों समाजिक संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा संघ के आदर्शों के पथ पर अग्रसर रहेंगे l अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की सहमति से अग्रसेन जयन्ती के अयोजन हेतु समाज के प्रबुद्ध जनों की मौजूदगी में बैठक का आयोजन आगामी 11 सितंबर शनिवार को 4 बजे अग्रसेन भवन में किया गया है l जिसमे सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है l