छत्तीसगढ़ 14 वी रोलर स्पीड स्केटिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 1 से रायपुर के सरोना में रायगढ़ टीम कोच विकास के साथ होगी रवाना इन खिलाड़ियों का हुवा है चयन
रायगढ़।
छत्तीसगढ़ 14 वी रोलर स्पीड स्केटिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 1 से रायपुर के सरोना में,
रायगढ़ टीम कोच विकास के साथ होगी रवाना इन खिलाड़ियों का हुवा है चयन
छत्तीसगढ़ 14 वी रोलर स्पीड स्केटिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रायगढ़ जिले के 19 बच्चों का चयन हुआ है यह प्रतियोगिता रायपुर के कृष्ण पब्लिक स्कूल सरोना में 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक होना है । इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिले से बच्चे भाग लेने के लिए आ रहे हैं रायगढ़ टीम अपने कोच विकास कुमार श्रीवास के साथ प्रतियोगिता के लिए 30 तारीख को रायपुर के लिए रवाना हो जाएगी क्योंकि प्रतियोगिता उनके आयु वर्ग के हिसाब से होगी।
आव्या वी.मसीह, शुभी मिश्रा, रुद्रांश श्रीवास 5 से 7 वर्ष आयु वर्ग निखिल ओगर, दार्श चेतवानी 7 से 9 वर्ष आयु वर्ग
वंशराज सिंह ठाकुर, वर्षा ओगर, अवियांश अग्रवाल 9 से 11 वर्ष आयु वर्ग सान्वी गुप्ता, ज्ञानेश मेहर, चैतन्य कौशल, प्रभजोत सिंह, जानिया टुटेजा, वंश चौधरी, सिद्धि पुरोहित 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग नवनीत देव चौहान, सुजल चौबे 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग हितेंद्र साहू, भावेश ध्रुव 17 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग में भाग ले रहे हैं।