♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक जन नायक रामकुमार अग्रवाल की मूर्ति स्थापना के लिए समिति गठित हुई जन सहयोग से धन संग्रहण शुरू …..नवनीत जगतरामक को मूर्तिनिर्माण स्थापना समिति का बनाया गया संयोजक इन्हें ……. पढ़े पूरी खबर इस तरह होगी बहुप्रतीक्षित मांग साकार रूप लेगी

रायगढ़-/-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , पूर्व विधायक जन नायक रामकुमार अग्रवाल मूर्ति स्थापना की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़ की आवश्यक बैठक शिक्षाविद् श्री एन आर प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें जनसहयोग से मूर्तिस्थापना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किए जाने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद सम्प्रेषित किया गया तथा मूर्तिनिर्माण स्थापना समिति व जनसहयोग से धन संग्रह समिति का गठन किया गया।

सर्वसम्मति से नवनीत जगतरामक को मूर्तिनिर्माण स्थापना समिति का संयोजक चुना गया । तथा बासुदेव शर्मा,सुरेंद्र सिंह ठाकुर रश्मि ग्राफ़िक्स ,कल्पेश अग्रवाल, गणेशमिश्रा , पार्षद महेश कंकरवाल और नीलकंठ साहु को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया। जनसहयोग से धन संग्रह समिति का संयोजक श्री जयप्रकाश अग्रवाल को तथा श्री एन आर प्रधान,डॉ.सुरेश शर्मा,बजरंग अग्रवाल,भाई महावीरअग्रवाल,मुकेशमित्तल कलानोरिया ,गोपाल अग्रवाल मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला,महादेव प्रसाद अग्रवाल पेंशनर्स संघ ,विष्णुसेवक गुप्ता एडवोकट, बिष्णु बेरीवाल और कल्पेश अग्रवाल को सदस्य मनोनीत किया गया।धन संग्रह हेतु जननायक के शुभ चिंतको व समर्थकों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से यथयोग्य एवं एक व्यक्ति से अधिकतम ₹1000/- (रुपए एक हजार मात्र) सहयोग करने की विनम्र अपील की गई।

नकद,चेक (‘जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़’ के नाम पर),तथा ऑनलाइन गूगलपे पेटीएम के माध्यम से सहयोग राशि जमा कर सकते हैं। प्राप्त सहयोग की जानकारी प्रतिदिन जिलाबचाओसंघर्ष मोर्चा jbsm के ग्रूप में पोस्ट की जाएगी ।धन संग्रह 30 नवंबर 2021 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।गूगलपे पेटीएम के लिए मोबाइल नम्बर 98271 -02425 नाम कल्पेश अग्रवाल को अधिकृत किया गया है ।

बैठक में प्रारम्भिक तौर पर महाबीर अग्रवाल, महेश कंकरवाल, विजय बपोड़िया, महादेव प्रसाद अग्रवाल और गणेश कछवाहा ने एक – एक हज़ार रुपय सहयोग राशि से धन संग्रह अभियान का श्री गणेश किया।

बैठक में पर्यावरण प्रदूषण पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई।नवनीतजगतरामका ने उद्योगों के फ़्लाई एश से फैल रहे ज़हरीले प्रदूषण के डेटा बताते हुए उससे होने वाले ख़तरों के बारे में चिंता व्यक्त की तथा जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधियों और नागरिकों को सामूहिक ज़िम्मेदारी को रेखांकित किया।

जिलाबचाओसंघर्ष मोर्चा के सचिव बासुदेवशर्मा ने जल को बचाने के आंदोलन में शहीद हुई भारत की पहली आदिवासी महिला स्व.श्रीमती सत्यभामा सौरा के ग्राम बोंदाटिकरा गढ़ उमरिया जिलारायगढ़ में स्थित शहीदस्मारक चबूतरा निर्माण, सौंदर्यीकरण एवं बाउनड्रिवाल निर्माण हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल के प्रयासों की सराहना करतेहुए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्य प्रगति की जानकारी दी।

तीन कृषि संशोधन बिल 2020 को रद्दकरने की माँगको लेकर लगभग 08 माह से किसान एवं जन संगठन के लोग आंदोलन रतहै।अखिल भारतीय संयुक्त किसान संघर्ष समन्वय समिति ने 27 सितंबर को शांतिपूर्वक लोकतांत्रिक ढंग से भारत बंद का अव्हान किया है। जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा ने सभी साथियों किसान और जनसंगठनो से भारतबंद को सफल बनाने कीअपील की है।

अंत में सभा अध्यक्ष श्री एन आर प्रधान ने सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा के विधिवत समापन की घोषणा की।

बैठक में एन आर प्रधान , बासुदेव शर्मा,गणेश मिश्रा,महादेव प्रसाद अग्रवाल , डॉ सुरेश शर्मा , पदमन पटेल,बजरंग अग्रवाल ,डॉ.राजू,नवनीत जगतरामका , महेश कंकरवाल , महावीर अग्रवाल ,अमर नाथ गुप्ता , नीलकंठ साहू , जयप्रकाश अग्रवाल , विजय बापोडिया, कल्पेश अग्रवाल एवं गणेश कछवाहा ने शिरकत किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close