पेज–11 ब्रेकिंग… अवैध जैन क्लीनिक व सोनोग्राफी सेंटर में एसडीएम ने छापामार कर किया सील..
पेज-11 की स्टिंग में डॉक्टर 25 हजार में गर्भपात करने को तैयार
पहले भी सोनोग्राफी सेंटर हुआ था सील..
लेकिन सील तोड़कर की जा रही थी सोनोग्राफी..
कलेक्टर कोरिया की पहल पर निदान की टीम ने बनायी थी रणनीति
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के छोटी बाजार चिरमिरी स्थित क्लीनिक में गुरुवार को एसडीएम, पुलिस व स्वास्थ्य महकमे की टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे जैन क्लीनिक व सोनोग्राफी सेंटर को सील कर दिया है। इस क्लीनिक को डॉ. आरसी जैन चला रहा था। जो बीएएमएस डिग्री धारक है और क्लीनिक में मरीजो को अंग्रेजी दवा देने के साथ उन्हें भर्ती भी करता था। इतना ही नही 2017 में उक्त क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने लायसेंस न होने कारण सील कर दिया था। इसके बावजूद डॉक्टर आरसी जैन सील तोड़कर कार्य कर रहा था।
दरअसल कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह को शिकायत मिली कि चिरमिरी जैन क्लीनिक में अवैध रूप से सोनोग्राफी कर भ्रूण जांच की जाती है। कलेक्टर की पहल पर निदान प्रमुख संजय अग्रवाल अपने सदस्य मनोज गुप्ता व पेज-11की टीम के साथ चिरमिरी छोटी बाजार स्थित जैन क्लीनिक पहुंचे। जहां पेज-11 के खुफिया कैमरे में जैन क्लिनिक डॉ आरसी जैन 4-5 माह के गर्भ को 25 हजार फीस लेकर अबॉर्शन करने की बात कही।
जिसके बाद निदान की टीम ने एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत को इसकी सूचना दी। वहीं चिरमिरी थाना प्रभारी विमलेश दुबे भी पहुंच गए। एसडीएम के निर्देश पर बीएमओ एस कुजूर, डॉ शारदा व एस एन बनर्जी मौके पर पहुंच गए। जहां बीएमओ कुजूर ने जांच में पाया कि जैन क्लीनिक में 21.9 . 2017 को स्वास्थ विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से सोनोग्राफी करने के आरोप में सोनोग्राफी मशीन को व कमरे को सील कर दिया था। इसके बावजूद डॉक्टर जैन द्वारा सील को तोड़कर सोनोग्राफी किया जा रहा है। सोनोग्राफी वाले कमरे की सील को तोड़ने से संबंध में डॉ जैन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। इसके बाद स्वास्थ विभाग से आरएनएमसीएचए सलाहकार डॉ. प्रिंस जायसवाल भी पहुंच गए। जहाँ उन्होंने जांच में पाया कि क्लीनिक संचालित करने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज या लाइसेंस नहीं है, नर्सिंग होम एक्ट के पालन नही, सोनोग्राफी सेंटर चलाने के लिए कोई भी लाइसेंस या अनुमति नहीं है मशीन का मॉडल नंबर, बिल नहीं है, क्लीनिक पर बहुत बहुतायत मात्रा में अंग्रेजी दवाई की पाई गई। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सोनोग्राफी क्लिनिक सील कर दिया गया।
इस संबंध में एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जैन क्लिनिक की जांच की गई। क्लीनिक चलाने पर सोनोग्राफी सेंटर चलाने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई वैधानिक दस्तावेज डॉक्टर द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया । इसके अलावा पूर्व में भी सोनोग्राफी कक्ष को सील किया गया था , सील को तोड़कर सोनोग्राफी किए जाने की शिकायत भी मिली थी जिसके बाद स्वास्थ विभाग के साथ मिलकर क्लीनिक को सील किया जा रहा है।
निदान के प्रमुख संजय अग्रवाल ने कहा कि कोरिया कलेक्टर के मार्गदर्शन में निदान की टीम जिस प्रकार नशा मुक्ति की दिशा में काम कर रही है। उसी प्रकार सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।