न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर 1 से 7 अगस्त आयोजित किये जागरुकता कार्यक्रम..
न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर 1 से 7 अगस्त आयोजित किये जागरुकता कार्यक्रम
जिला अस्पताल में गर्भवती एवं प्रसव पश्चात माताओं के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य शिक्षा का आयोजन
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित स्थानीय न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा जिला अस्पताल में 1 से 7 अगस्त 2019 के बीच विश्व स्तनपान सप्ताह डब्ल्यूबीडब्ल्यू मनाया गया. इस वर्ष का विषय रहा ’माता-पिता को सशक्त बनाना, स्तनपान को सक्षम करना’। इस वर्ष स्तनपान के संरक्षण, प्रचार और समर्थन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। बच्चों ने स्तनपान सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर जिला अस्पताल में गर्भवती एवं प्रसव पश्चात माताओं के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य शिक्षा व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये। जिनका उद्देश्य रहा- माता-पिता को स्तनपान को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना, माता-पिता में स्तनपान को लेकर जागरूकता पैदा करना, स्तनपान के महत्व को लेकर जागरुकता पैदा करना और पर्याप्त एवं उचित पूरक आहार के बारे में बताना, स्तनपान के महत्व से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराना इत्यादि सभी जानकारियां पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से चित्रित कर आकर्षक रुप से प्रदर्शित किया गया। स्तनपान से सम्बंधित कई प्रश्न माताओ एवं परिवार के सदस्यों द्वारा पूछे गए जिसका समाधान बच्चों ने अपने शिक्षको के नेतृत्व में किया।