
सरकार उचित मूल्य में वनोपज की खरीदी करें —माकपा आदिवासियों को वनोपज का नहीं मिल रहा वाजिब कीमत, आदिवासियों की मेहनत के दम पर व्यापारी वर्ग मालामाल,
रायगढ़/मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार से ट्रायफेड के जरिये उचित मूल्य पर वनोपज की खरीदी को सुनिश्चित करें। माकपा का एक दिवसीय जिला समिति बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी जिला सचिव श्याम जायसवाल ने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से जिला में ग्रामीण जनता आदिवासियों व किसानों की समस्याओं पर जोर दिया गया।
उन्होंने कहा कि जिला में भारी संख्या में आदिवासी व ग्रामीण जनता वनोपज संग्रहण कर अपनी जीविका अर्जन करते है।आदिवासियों की अपनी जीविका वनोपज संग्रहण पर ही आधारित है लेकिन वनोपज की उचित मूल्य पर सरकारी खरीदी नहीं होने के कारण वे इसे सस्ते दरों पर व्यापारियों के बेचने को विवश है और आदिवासियों को अपनी मेहनत का उचित मूल्य भी नही मिल रहा है। आदिवासियों की मेहनत के दम पर व्यापारी वर्ग मालामाल हो रहे हैं।
पार्टी ने केन्द्र व राज्य के दोनो सरकारों की तीखी आलोचना करते हुये कहा कि दोनो ही सरकार ट्रायफेड को पंगु बनाकर रखी हैं।ट्रायफेड को निष्क्रिय कर सरकार व्यापारियों को लाभान्वित करने में तुली हुई हैं।
माकपा नेता सरकार पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार ने वनोपज का मूल्य जानबूझकर बाजार भाव से काफी कम निर्धारित किया है ताकि वनोपज संग्राहक व्यापारियों के पास ही बेचने को तैयार हो जायें । इससे व्यापारी और सरकार की सांठ-गांठ पूरी तरह से उजागर होती है और जिन गरीब आदिवासी लोग मेहनत कर वनोपज को संग्रहण के काम पर जुटे हुये है,सरकार उनके साथ यह पूरी तरह से छल कर रही हैं।
माकपा ने इस सवाल पर ग्रामीण जनता के बीच अभियान चलाकर आंदोलन पर उतरने का निर्णय लिया है। उक्ताशय की जानकारी माकपा रायगढ़ के सचिव श्याम जायसवाल द्वारा दिया गया।
महंगाई के खिलाफ अभियान-पार्टी जिला समिति ने पेट्रोल-डीजल सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतो पर बेतहाशा बृद्धि का विरोध करते हुये महंगाई के खिलाफ 13 नवम्बर को विरोध कार्यवाही आयोजित करने का निश्चय किया है। उस दिन पार्टी के सभी ब्रांचो में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला दहन कर विरोध कार्यवाही की जायेगी ।