
तमनार के इस हल्का पटवारी पर गम्भीर आरोप जमीन का बंदरबांट करने … उच्च स्तरीय जांच करने की क्षेत्रवासियों की मांग …. अवैध रूप से जमीन का दलाली करने का भी .. जमीन किसी और का और कर दिया किसी और के नाम
तमनार।
रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक के रोडोपाली क्षेत्र में पटवारी कर रहा जमीन का बंदरबांट , उच्च स्तरीय जांच करने की क्षेत्रवासियों की मांग क्षेत्र में अवैध रूप से जमीन का दलाली एवं बंदरबांट करने का एक ऐसा वाकया जो सच में विश्वास नहीं कर सकेंगे ऐसा कर गुजरा हैं रोडोपाली तमनार के पटवारी जितेन्द्र पन्ना एक बेखौफ राजस्व विभाग का कर्मचारी जो कि तहसील तमनार अंतर्गत हल्का नं . का अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत है जिसने वर्षों के वदोवस्त को ही उलट फेर कर किसी का जमीन और किसी के नाम कर दिया है । ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में रोडोपाली बजरमुडा ढोलनारा मुडागांव कुजेमुरा क्षेत्र कोल माइस प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गतः आता है जिसमें हाल ही कुछ वर्षों से जमीन कय विक्रय का गोरख धंधा अपनी चरमोत्कर्ष पर है । जितेन्द्र पन्ना एक ऐसे पटवारी है जो अधिकारी नेता एवं जमीन दलाल के संरक्षण में व्यापक रूप से जमीन हेरफेर करने के इस खेल में शामिल हैं जिन्होंने अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर पूर्वजों के वारिशान जमीन का नक्शा ही बदल दिया और जिसका जमीन जहां पर था उसे अन्यत्र खिसका कर काबिज दिखा देने का कार्य अभी इस क्षेत्र में व्यवसायिक रूप से चल रहा है । इस कार्य को करने में उपर से नीचे तक के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित नेतागण भी शामिल है । गत दिनों यह बात संज्ञान में आई कि पटवारी जितेन्द्र पन्ना द्वारा रोडोपाली क्षेत्र के कई किसानों को फर्जी पट्टा बनाकर दिया । गया है जिसकी शिकायत तहसीलदार तमनार ने अपने उच्चाधिकारियों से की है । इस पटवारी द्वारा जहां पर जिसकी जमीन पूर्वजों से स्थित है उसे बदलकर दूसरे लोगों का बताया गया है तथा उसका कब्जा बताकर बड़े बड़े इमारत इस पर खड़े किए गए हैं । दूसरी बात जो जमीन सरकार द्वारा आवंटित की गई है ऐसे आबंटित जमीन को आबंटी द्वारा बेचे जाने का प्रावधान नहीं है किन्तु आबंटित अहस्तांतरित जमीन को कई लोगों को बेचा गया है तथा पट्टा भी बना दिया गया है । इस क्षेत्र में स्थित दिसम्बर 2018 से आज पर्यंत तक किन किन किसानों ने जमीन बेची तथा किसने खरीदी जमीन हस्तांतरणीय है या अहस्तांतरणीय , इसकी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई है किन्तु अधिकारियों द्वारा इसे आज तक नहीं दिया जा रहा है । रोडोपाली एवं तमनार क्षेत्र में हो रहे जमीन के उक्त बंदरबांट सहित पूर्वज के जमीन का बिना सीमाकन के कहीं अन्यत्र खिसक जाना पटवारी द्वारा किया गया बहुत बड़े आर्थिक लेनेदन के साथ मिली भगत कर क्षेत्र में अशांति फैलाने के इस कृत्य को गंभीरता से उच्च स्तर पर जांच की मांग करते हैं तथा इस कार्य में जितने भी लोग चाहे वह अधिकारी हो या कर्मचारी या नेता ही क्यों न हो कठोर कार्रवाई किया जावे क्षेत्रवासियों की मांग है ।