छग में चल रही माफिया सरकार-कृष्ण बिहारी…मुख्यमंत्री के पास कोई एजेंडा नही…केवल ग़ांधी परिवार की…
18 October 2021
अनूप बड़ेरिया
भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ताता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कोरिया जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार करतेेे हुए कहा कांग्रेस के सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही स्वाभाविक रूप से प्रदेश में लैंड माफिया, सैंड माफिया, शराब माफिया, गांजा माफिया से लेकर तमाम तरह के माफियाओं तस्करों के हौसले बुलंद हो ही जाते हैं. ऐसा लग रहा है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नहीं बल्कि माफिया सरकार चल रही है ।लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह तस्करों और मज़हबी आतंकियों आदि का आतंक प्रदेश में बढ़ा है, वह गंभीर चिंता का विषय है. ख़ास कर प्रदेश में जबसे ढाई-ढाई साल के राजनीतिक अस्थिरता चर्चा गंभीर हुई है। तबसे वर्तमान सरकार की पूरी उर्जा केवल खुद को बचाने में लगी है. उन्हें प्रदेश के किसी भी विषय से कोई मतलब नहीं रह गया है. सिवा गांधी परिवार के तुष्टिकरण के अलावा मुख्यमंत्री का कोई एजेंडा बचा नहीं है. अधिक से अधिक भ्रष्टाचार-वसूली कर पैसा जमा करना और उसे चुनावी राज्यों में खर्च करना, यही प्रदेश सरकार का अकेला मकसद रह गया, लगता है.
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है. कांग्रेस समर्थित-संरक्षित तस्करों और अपराधियों का प्रदेश में बोलबाला हो गया है. अनेक जगह कांग्रेस के नेतागण सीधे तौर पर गांजा-शराब समेत अन्य तस्करी में जुड़े हैं और शेष जगह उनके संरक्षण में यह कारोबार चलाया जा रहा है. इस पर आवाज़ उठाने पर अनेक जगह भाजपा जन प्रतिनिधियों के साथ भी बर्बरता की गयी. कांग्रेस संरक्षित तस्करी का ही परिणाम पत्थलगांव में आदिवासियों किसानों को कुचलने के रूप में सामने आया है. कांग्रेस इस घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है.
भाजपा नेता बसंतराय ने कहा प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं रह गयी है. हर व्यक्ति यहां असुरक्षित है. शासन या तो नीरो की तरह चैन की वंशी बजा रहा है या गांधी परिवार को खुश करने भ्रष्टाचार और वसूली में व्यस्त है. कांग्रेस के अन्य लोग अपने मुखिया के अपराधों पर पर्दा डालने बदजुबानी पर उतारू है. कुल मिलाकर हालात हर मामले में नियंत्रण से बाहर हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष के बहरी जायसवाल ने कहा कि भाजपा यह मांग करती है :
पत्थलगांव और कवर्धा आदि के मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच हो.
– मृतकों को 1 करोड़ और घायलों को 50 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाय.
-सिलगेर समेत पुलिसिया एवं अन्य ह्त्या के हर मामलों में, किसान-मजदूरों आदि की आत्महत्या के सभी प्रकरणों में लखीमपुर की तरह तुरंत सहायता राशि दिए जायें.
-प्रदेश में कांग्रेस के सहयोग और संरक्षण में चल रही तस्करी गतिविधियों पर तुरंत लगाम लगाए जायें. ऐसे सभी मामलों की त्वरित सुनवाई कर दोषियों की सज़ा
सुनिश्चित हो.
-तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए एसआईटी/एसटीएफ का गठन हो.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे