बड़ी खबर::पिटाई एक्सपर्ट SP की हुई छुट्टी…CM बघेल का एक्शन…ट्वीट कर दी जानकारी..
अनूप बड़ेरिया
नारायणपुर जिले के SP उदय किरण की आखिरकार छुट्टी हो ही गई। आदिवासी समाज के आरक्षक की पिटाई के मामले में सरकार ने उदय किरण को नारायणपुर SP से हटा कर पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है।
उल्लेखनीय है कि जून 2018 में महासमुंद के तत्कालीन विधायक डॉ. विमल चोपड़ा व कार्यकर्ताओं की पिटाई के मामले में कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उदय किरण के अलावा एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बिलासपुर में पत्रकार की पिटाई का मामला भी सामने आया था। जुलाई में ही उदय किरण को नारायणपुर का एसपी बनाया गया था।
CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा-
पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे अपराधियों से सख़्त व्यवहार करें।
अमर्यादित होकर मातहत कर्मचारी के साथ मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं है।
असंयमित व्यवहार करने वाले नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।