T- 20 क्रिकेट का क्रिकेट प्रेमियों में रोमांच …. आरसीटी कप के रोमांचक दौर के तीसरे दिन मे एबीपीएस राफेल और काईजर रॉयल्स की ऐसे हुई जीत …..पीछे रहा इस खिलाड़ी का …..
रायगढ़।
आरसीटी कप टी-20 क्रिकेट का आयोजन डिग्री कॉलेज लाल मैदान में चल रहा है। जिसके तीसरे दिन के पहले मैच में काफी उतार-चढ़ाव रहा। आयोजन समिति के सदस्य महेश वर्मा, विनय साहू, प्रशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले मैच मे काईजर रॉयल्स और पाली फाईटर के बीच खेला गया। पाली फाईटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 82 रन बनाए। जिसमे सचिन चौहान के 33 रन शामिल रहे। विनय साहू ने 3 विकेट लिए। रनो का पीछा करते हुए काईजर रॉयल्स ने आसानी से 82 रनो को बनाकर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच विनय साहू रहे। दूसरे मैच में एबीपीएस राफेल व ट्रीनीटी स्टार के बीच मैच खेला गया। एबीपीएस राफेल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। जिसमे राजा गोरख के 55 और हिमांश छड़ीमली के 37 रन शामिल रहे। इसके मुकाबले ट्रीनीटी स्टार मात्र 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमे गगनदीप ने 27 और प्रवीण तिर्की ने 28 रनो का योगदान दिया। बॉलिंग में दीपक साहू, सक्षम चौबे, राजा गोरख और हिमांशु छडि़मली ने 2-2 विकेट लेकर ट्रीनीटी स्टार की कमर तोड़ दी। मैन ऑफ द मैच राजा गोरख रहे। मैच के अम्पायर सीएससीएस के मानस कुमार और पीयूष साहू रहे व सीएससीएस के स्कोरर महेश दत्त मिश्रा रहे।
*नन्हे प्रत्युश पांडे ने ली हैट्रिक*
आयोजन समिति के सदस्य रामचन्द्र शर्मा व विशाल सिंघानिया ने बताया कि उन्हे आरसीटी कप के आयोजन का सफल होना तब सार्थक लगा जब एबीपीएस राफेल और ट्रीनीटी स्टार के मैच के दौरान अंडर 16 के नन्हे प्लेयर ने लगातार 3 विकेट लेकर हैट्रिक दर्ज करते हुए एबीपीएस राफे ल को मुसीबत में डाल दिया था। अपनी शानदार स्पीन गेंदबाजी से ऋषभ चौबे, कृष्ण सोनी व चंद्रेश यादव को लगातार छकाते हुए हैट्रिक की। जिसके लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के द्वारा चांदी का सिक्का आयोजन समिति द्वारा देकर पुरस्कृत किया गया। नन्हे प्रत्युश के हैट्रिक लेने पर सभी के चेहरे में खुशी देखी गई।