♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एन.टी.पी.सी. लारा सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन में मनाया गया कंपनी का 47 वां स्थापना दिवस …. इस मौके पर एन.टी.पी.सी. का ध्वजा रोहण करते हुुुए इन्होंने कहा ये है हमारी उपलब्धियां …..पिछले 46 वर्षों में ……पढ़े पूरी खबर

 

रायगढ़।

लारा सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन में एन.टी.पी.सी. का 47वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह श्री जे.एस.एस. मुर्थी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा एन.टी.पी.सी. का ध्वजा रोहण किया गया एवं कर्मचरियों को संबोधित करते हुए श्री मुर्थी ने एन.टी. पी.सी. लिमिटेड की विगत वर्षों की उपलब्धियों को साझा करते हुए

समस्त कर्मचारियों के सतत प्रयास की सराहना की और उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण निर्माण के लिए देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए एन.टी.पी.सी. सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपने उद्बोधन में इस बात को विशेष रूप से रेखांकित किया कि पिछले 46 वर्षों में एन.टी.पी.सी. ने खुद को किस प्रकार से आधुनिक ढांचे में ढाला है।

एन.टी.पी.सी. के द्वारा विद्युत उत्पादन के साथ अन्य कई क्षेत्रों में एन.टी.पी.सी. की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए श्री मुर्थी ने उपस्थित लोगों को बताया कि विराट ऊर्जा कंपनी के रूप में असाधारण तौर पर स्थापित किया है एवं समय के साथ-साथ खुद को सिर्फ बिजली उत्पादन तक सीमित ना रखते हुए बिजली उत्पादन, व्यापार एवं परामर्श जैसे सम्पूर्ण मूल्य श्रृंखला में गौरवशाली उपस्थिती के साथ एक विविधतापूर्ण वैश्विक विद्युत कंपनी के रूप में विशिष्ट पहचान बनाते हुए उभर रही है। सन 1975 में आरंभ हुई एन.टी.पी.सी. की गौरवमयी यात्रा अबाध गति से निरंतर जारी है और वर्तमान में यह कंपनी आज 67657.5 मेगावाट स्थापित क्षमता के साथ देश की लगभग एक चौथाई ऊर्जा जरूरत पूरा कर रहा है एवं भविष्य में होने वाले आर्थिक अभिवृद्धि को ध्यान में रखते हुए भविष्य के लिए ठोस कारगर रणनीति बनाई गई है। इसके अंतर्गत वर्ष 2032 तक 130 गेगावाट विद्युत कंपनी बनने की लक्ष्य रखा गया है। इस 130 गेगावाट में से 60 गेगावाट अक्षय ऊर्जा से पूरा करने का भी कार्य योजना बनाया गया है।

श्री मुर्थी ने उद्बोधन में लारा परियोजना की उपलब्धियों को भी कर्मचारियों के मध्य साझा किया। इस वित्त वर्ष में अब तक एन.टी.पी.सी. लारा की विद्युत गृह द्वारा 78 प्रतिशत प्लांट लोड की दर से 6958.8 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया गया है। बिजली उत्पादन के अलावा एन.टी.पी.सी. लारा द्वारा सामुदायिक विकास के लिए स्थानीय लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करने की उद्देश्य से ग्राम छपोरा एवं महलोई में पानी टंकी बनाकर सभी घरों में शुद्ध पेय जल प्रदान किया जा रहा है। यह कार्य निकटतम और 5 ग्रामों में भी प्रगति पर है। शासकीय विद्यालयों की मेधावी विद्यार्थीयों को मेरिट स्कालरशिप भी प्रदान किया गया है। ग्रामीण किसानों को उन्नत कृषि तकनीक के माध्यम से कृषि कार्य करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिससे कम लागत में ज्यादा पैदावार मिलने से उनका आर्थिक विकास होगा। ग्रामों में तालाबों की सफाई की व्यवस्था की गई है।

उद्बोधन के पश्चात गुब्बारों को आकाश में छोड़ कर खुशी का इजहार किया गया एवं सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष -गण,  यूनियनों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा केक काटा गया। इस अवसर पर संतोष कुमार झा, महाप्रबंधक (परियोजना), ई.एस.एस. फनीकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन),  तपन कुमार बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन),  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट एवं जवानों तथा कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आयोजन में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने एन.टी.पी.सी. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह का वेबकास्टिंग के माध्यम से सम्बोधन का श्रवण किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close
preload imagepreload image