♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

संबलपुरी गौठान में मनाया गया गौठान दिवस महापौर सभापति और आयुक्त ने खिलाये गौ माताओं को गुड़ चावल, गौ माता मित्र समिति ने भेंट किया जंगली फूल पत्तो से बने गुलदस्ते

 

 

रायगढ़ ।

 

नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू,सभापति जयंत ठेठवार,निगम आयुक्त एस जयवर्धन एवं ई ई नित्यानंद उपाध्याय एवं नोडल अधिकारी मुन्ना ओझा संबलपुरी गौठान पहुँचकर गौठान दिवस मनाया साथ ही निरीक्षण कर नियोजित कार्यो की समीक्षा की,जहां गौ माता मित्र सेवा समिति ने जंगल से प्राप्त फूल पत्तो से बना गुलदस्ता भेंट किया।
19 एकड़ में फैला छत्तीसगढ़ का पहला गौ अभ्यारण्य
पशुओँ के चारा पानी के साथ अनुकूल वातावरण में रायगढ़ शहर के संबलपुरी में स्थित है वर्तमान में यहाँ 1008 मवेशी है नगर निगम परिवार ने गौठान पहुँचकर हिन्दू मान्यतानुसार गौ माताओ की पूजा कर उन्हें चावल गुड़ खिलाते हुए गौठान दिवस मनाया। उनके चारे पानी और रहने के स्थान शेड का निरीक्षण कर जायजा लिया वही सभी ने लगभग 20 नवजात बछड़ों को अपने हाथों में लेकर गुड़ चावल खिलाया ।गौ माता मित्र सेवा समिति के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ निगम परिवार संग गौठान दिवस मनाया।


देखा जाए तो गौठान बनने के बाद आवारा मवेशियों का जीवन संरक्षित हो गया शहर में बड़े वाहनों की चपेट में आकर कई मवेशियों ने अपना जान गवा दिया किंतु छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ की प्राचीन परंपरा को पुनः स्थापित कर छत्तीसगढ़ वासियों को नई पहचान मिली। राज्य अंतर्गत समस्त जिले के कलेक्टर को इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया गया जिसमें रायगढ़ जिले के कलेक्टर भीम सिंह ने अपने तार्किक सोच से इस योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जिसका प्रतिसाद आज जिले में परिलक्षित हो रहा है ।
महापौर जानकी काट्जू ने केयर टेकर एवम समिति के सदस्यों को उनकी अच्छे से देखभाल करने तथा समय समय पर स्वास्थ्य की जांच कराने निर्देशित किया,साथ ही उन्हें और भी गतिविधिया करने कहते हुए उनके कार्यो की प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया,उन्होंने कहा ब्यक्तिगत रूप से भी मुझे गौठान से बेहद लगाव है जब भी आप मुझे किसी कार्यक्रम या जरूरत के लिये याद करेंगे मैं जरूर आऊंगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारे मुख्यमंत्री जी के महत्वाकांछी योजनांतर्गत गौठान बनाया गया है जिसे आज राज्य ही नही देश मे भी ख्याति मिल रही है ।

सभापति जयंत ठेठवार ने गौठान की ब्यवस्था देखते हुए प्रशंसा जाहिर की और किसी भी तरह की परेशानी होने पर निःसंकोच बताने कहा ताकि मवेशियों को समस्या ना हो।

नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन ने अंतर्विभागीय समिति के माध्यम से संचालन समिति के साथ नियमित रूप से बैठके कर तथा आवश्यकतानुसार प्रस्ताव निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन को प्रस्तुत करने निर्देशित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close