
डार्लिंग प्यार झुकता नहीं से फेमस युट्यूबर अमलेश नागेश की फिल्मों में शानदार एंट्री …. छत्तीसगढ़ में काफ़ी चर्चित नाम है कलाकर के तौर पर फिल्म जगत में
निर्मात्री भारती वर्मा और बी ए फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर , बेनाम बादशाह जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक प्रनव झा की सुपरस्टार मन कुरैशी , अनिकृति चौहान स्टारर फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं में छत्तीसगढ़ के फेमस युट्यूबर अमलेश नागेश की एंट्री होने जा रहि है । गौरतलब हो की अमलेश नागेश छत्तीसगढ़ में काफ़ी चर्चित नाम है कलाकर के तौर पर फिल्म जगत में उनकी पहली फिल्म है फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 3 दिसंबर को प्रदेश के अधिकतम सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी