मणिपुर में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की शहादत को अक्षुण्य बनाये रखने 10 दिवसीय कार्यक्रम, 9 दिनों से लगातार मोमबत्ती जलाकर कर रहे श्रद्धासुमन अर्पित कल आखरी दिन,
रायगढ़ -/-शहर के कोतरा रोड स्थित भारत माता चौक में नव दुर्गा समिति द्वारा मणिपुर में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की शहादत को लेकर 15 नवम्बर से लगातार कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है। नव दुर्गा प्रबन्धन समिति द्वारा शहर के गौरव शहीद विप्लव त्रिपाठी उनकी पत्नी अनुजा व पुत्र अबीर त्रिपाठी की शहादत की शहादत को अमर बताते हुए उनकी स्मृति में 10 दिनों तक कैंडल जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित करने का फैसला लिया था। गुरुवार को अंतिम 10 वें दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी।
शहीद विप्लव त्रिपाठी की शहादत को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए 15 नवम्बर से भारत माता चौक में शहीद विप्लव त्रिपाठी के चित्र के सामने पिछले 9 दिनों से शाम 7 बजे कैंडल जलाकर लगातार श्रद्धासुमन अर्पित किया जा रहा है। 25 नवम्बर गुरुवार को 10 दिन पूरे होने के अवसर पर समिति द्वारा आह्वान किया गया है कि अधिक से अधिक से लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने शहर के गौरव मणिपुर में शहीद विप्लव त्रिपाठी उनकी पत्नी व पुत्र की शहादत की याद में भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित कर शहादत को नमन करें। भारत माता चौक नव दुर्गा समिति द्वारा बीते दिवस शहर के लब्य मोदी की असामयिक मौत होने पर भी गहरा शोक व्यक्त किया है। शहीद विप्लव त्रिपाठी व उनके पत्नी पुत्र की शहादत को अक्षुण्य बनाये रखने के लिये बीते 9 दिनों से लगातार मोमबत्ती जलाकर उनकी शहादत को नमन किया जा रहा है। आज गुरुवार को 10 दिन पुरे होने पर इसे यादगार बनाने का फैसला लिया गया है। इस मौके पर बीते दिवस स्टेडियम के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शहर के मासूम लब्य मोदी को भी मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंली अर्पित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की गई है।