
नशे के कारोबारियों को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे-SP सन्तोष सिंह..सभी दल एक हो इस दलदल से प्रभावितों को दिलाएंगे निजात…दिलाई शपथ..कोरिया पुलिस के निजात कार्यक्रम में उमड़ी भीड़…
अनूप बड़ेरिया
मादक द्रव्य पदार्थों से लोगों को मुक्ति दिलाने कोरिया पुलिस की अभिनव मुहिम “निजात” के एक कार्यक्रम में सांस्कृतिक भवन में भारी भीड़ रही। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक संगठन, कोरिया व्यापार संघ के लोग, सरपंच, महिला पुलिस वालेंटियर्स, महिला बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के लोग सहित शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी तादात में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित IPS व कोरिया SP ने कहा लोगो को नशे से निजाद दिलाने की ये मुहिम अब एक आंदोलन बन चुकी है। सभी दल इस मंच में अगर साथ हो तो प्रभावितों को इस दलदल से बाहर निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशे के इस कारोबार में लिप्त हर छोटे-बड़े व्यापारियों को कोरिया पुलिस जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए दृढ़ संकल्पित है। SP सन्तोष सिंह ने कहा कि नशे की वजह से 47 फीसदी अपराध होते हैं। उन्होंने बताया कि नशे की आदत में लिप्त हो चुके युवाओं की अब कॉउंसलिंग कर उन्हें इस लत से दूर किया जाएगा।

कांग्रेस के पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला ने कहा कि नशे की वजह से कई परिवार बरबाद हो गए उनके जमीन-जायदाद, जेवर आदि तक बिक गए। कोरिया पुलिस की यह मुहिम वाकई काबिलेतारीफ है। पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने कहा कि हम सब इस निजाद अभियान में कोरिया पुलिस के साथ हैं। समाजसेवी समानता क्रांति संगठन के अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता ने कहा कि आज छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी नशे की जद में आ चुके हैं इस अभियान से उन्हें भी इस बुराई से दूर करना है। तहसीलदार मनमोहन सिंह ने कहा कि पुलिस की जो भी केस हमारे न्यायालय में आते हैं उनमें 80 फीसदी नशे की वजह से झगड़े के होते हैं। ASP मधुलिका सिंह ने कहा कि नशे के अपराध से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं होती हैं। कार्यक्रम में SP सन्तोष सिंह ने नशे मुक्ति के लिए सभी को शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा, एसडीओपी कविता सिंह, थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, कोरिया व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह, अनिल शर्मा, सुभाष साहू अनुराग दुबे, नीरज पांडेय, चेंबर ऑफ कॉमर्स के शैलेंद्र शर्मा, महिला बाल विकास की वित्त बाला श्रीवास्तव, कल्पना चक्रवर्ती, लालदास महंत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।