सड़क हादसे में मृत युवाओं के परिजन से मिले डॉ महंत… शोक-संतप्त परिवार के प्रति प्रकट की संवेदना..

कमलेश शर्मा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत इन दिनों चार दिवसीय कोरिया प्रवास पर है। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने गत दिनों धमतरी जिले के कुरूद में हुए सड़क हादसे में मृत युवाओं के परिजन से मुलाकात की तथा शोक संवेदना प्रकट की।

विदित हो कि गत 2 जुलाई 2019 को कोरिया जिले के बैकुंठपुर निवासी छः युवक धमतरी जिले के गंगरेल बांध घूमने गए हुए थे। वापसी में धमतरी जिले के कुरुद के समीप उनकी वाहन टैंकर से टकरा गई थी तथा सड़क दुर्घटना में सभी का दुखद निधन हो गया था। इस दुर्घटना में बैकुंठपुर के राजा सरकार, परीक्षित पाल, क्लाइव स्टॉकिंग, अभिषेक जयसवाल, प्रांजल पैकरा व शुभम द्विवेदी की मौत हो गई थी। कोरिया प्रवास के दौरान डॉ चरणदास महंत को इस दुखद घटना की खबर मिली तो वे जिले के वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ मृतकों के घर पहुंचे। जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। इस दौरान डॉ महंत के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव योगेश शुक्ला व वेदांती तिवारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर व ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
