
रावण दहन में आयोजित कार्यक्रम में राजधानी में बैठकर राजनीति कर रहे भाजपा नेता-सौरव
महिलाओं को बार बाला कहना और खड़गवां के आम जनों को विधायक के गुर्गे कहना भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास का अहंकार भरा बयान- सौरव मिश्रा
मनेंद्रगढ़। रावण दहन के दिन खड़गवां ब्लॉक में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में लड़कियों के डांस का वीडियो बाहर आते ही बवाल हो गया है। जहां एक तरफ भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने बयान जारी करते हुए कहा कि शर्म का विषय है कि विजय दशमी पर एक बार डांसर पर मनेंद्रगढ़ विधायक के गुर्गे नोटों की बारिश कर रहे है इनके नैतिक पतन का चित्रण देश की जनता देख रही है।
उस पर पलटवार करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने भी बयान जारी किया। मिश्रा ने कहा कि भाजपा के नेताओं की राजधानी में बैठकर पूरे प्रदेश की राजनीति करने की आदत अभी तक गई नहीं है, भाजपा के नेता गौरीशंकर श्रीवास अपने बयान में नृत्य करती युवतियों को बार बाला साथ ही खड़गवा के भोले भाले आम जनों को विधायक के गुर्गे कहकर संबोधित कर रहे हैं यह भाजपा के नेताओं का अहंकार है जो उनके बयान में दिखता है। मिश्रा ने कहा कि सबसे पहले भाजपा के नेता गौतम गौरीशंकर श्रीवास को मामले की पूरी जानकारी जुटा लेनी चाहिए उसके बाद राजधानी रायपुर में बैठकर कोई बयान जारी करना चाहिए यदि विजयदशमी कार्यक्रम में अश्लीलता परोसी जा रही थी तो मनेंद्रगढ़ विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक एवं भाजपा के किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल क्या अश्लीलता देखने वहां पर गए थे ? इसकी जानकारी गौरीशंकर श्रीवास ही ज्यादा अच्छे से बता पाएंगे। मिश्रा ने आगे कहा कि यदि किसी कांग्रेस नेता का महिलाओं पर पैसे उड़ाने का वीडियो या फोटो है तो उसे साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करें भाजपा नेता, केवल राजधानी में बैठकर हवा हवाई बयान बाजी कर देने से कुछ नहीं होता। मिश्रा ने आगे कहा कि जिस कार्यक्रम में वर्तमान कांग्रेस विधायक डॉ विनय जयसवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज साहू एवं युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा के उपस्थित होने की बात कही जा रही है उसी कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल सहित कई भाजपा नेता भी उपस्थित थे गौरीशंकर श्रीवास ने एक बार उनसे जानकारी लेना भी उचित नहीं समझा और सीधे अपना बयान जारी कर दिया यह भाजपा की मानसिकता दर्शाती है किस तरीके से 15 सालों में राजधानी में बैठकर भाजपा के नेताओं ने रिमोर्ट कंट्रोल की तरह मनेंद्रगढ़ में राजनिति की है और जिले के विकास में बाधक बने, यहां के विकास कार्यों को रोका आज कांग्रेस सरकार आने के बाद मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के रूप में अस्तित्व में है और यहां के लोग जब अपने कार्यक्रम में अपनी खुशी से शामिल हो रहे हैं तो राजधानी में बैठे भाजपा के नेताओं को इस क्षेत्र के लोगों की खुशी नहीं देखी जा रही और वह इस तरीके की अनर्गल बयानबाजी कर निशाना साथ रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस की सरकार में पूरे विधानसभा में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल के नेतृत्व में जिस तरीक़े से कार्य हुए है उसके बाद इनके पास कोई मुद्दा ही नही बचा है।