सड़क दुर्घटना में कांग्रेस नेता रामनरेश पटेल सहित 5 अधिवक्ता घायल… चीफ़ जस्टिस से मिलने जा रहे थे बिलासपुर…
कमलेश शर्मा
बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ के अधिवक्ता बाल बाल बचे गये। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मनेन्द्रगढ़ से बिलासपुर चीफ़ जस्टिस से मिलने जा रहा था । रास्ते में उनकी कार को एक ट्रक चालक ने ठोकर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ न्यायालय के अधिवक्ता नए जज की नियुक्ति व अन्य न्यायालयीन कार्य को लेकर बुधवार को कार में सवार होकर चीफ जस्टिस से मिलने बिलासपुर जा रहे थे। रास्ते में झिरियाटोला आरटीओ बेरियर के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक चालन करते हुए कार में ठोकर मार दी।
जिससे कार में सवार कांग्रेस नेता व अधिवक्ता रामनरेश पटेल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अखिलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल,रविंद्र जायसवाल , गोपाल सिंह घायल हो गए, दुर्घटना के बाद सभी को उपचार हेतु मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।