बीच सड़क में गिरा विशालकाय पेड़..मची अफरा तफरी…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ के स्टेशन रोड में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लगभग 11:30 बजे दिन में एक विशालकाय शीशम का पेड़ अचानक सड़क पर आ गिरा ।सुबह का समय होने कारण सड़क में काफी चहल-पहल थी लेकिन गनीमत यह रही कि वहां से गुजरने वाले राहगीरों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई
बीते 3 दिनों से शहर समेत आसपास के इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है ।आज सुबह से ही भी लगातार बारिश जारी रही इस बीच 11:00 बजे से बारिश थमी तो सड़कों पर आवागमन सामान्य रूप से शुरू हुआ।लेकिन लगभग 11:30 बजे स्टेशन रोड में मुख्य मार्ग में स्थित विशालकाय शीशम का वृक्ष सड़क पर आ गिरा ।सड़क पर पेड़ गिरता देख वहां से गुजर रहे लोग किसी प्रकार अपनी जान बचाकर भागे। फिलहाल अभी स्टेशन रोड में आवागमन रुका हुआ है। शीशम का पेड़ काफी विशालकाय था जो सड़क पर पुती तरह फैल गया है साथ ही पेड़ का कुछ हिस्सा बिजली की तारो पर भी जा गिरा है जिससे इलाके की विद्युत व्यवस्था भी हाधित हो है है।वही करेंट फैलनेक भी खतरा बना हुआ है।फिलहाल सड़क में गिरे हुए पेड़ को हटाने की व्यवस्था की जा रही है। वही वाहन चालक गुरुद्वारा रॉड होकर आवागमन कर रहे हैं।