
बड़ी खबर::आत्मानन्द स्कूल की महिला टीचर से स्कूटी रोक की छेड़छाड़..24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार…
मिली जानकारी के मुतक़बिक दिनांक 03/02/2024 को रात्रि करीब 9:30 बजे आत्मानंद स्कूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई कि वह दिनांक 03/02/2024 को 7:45 बजे शाम बाजार तरफ से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अपने क्वाटर जा रही थी। तभी सूनसान रास्ते में इसी अकेली देख एक अज्ञात व्यक्ति ऊंचाई लगभग 5 फीट सामान्य कद काठी का जो काले रंग की हुडी जैकेट पहना था, रास्ता रोककर सीने में हाथ लगा दिया व मना करने पर हाथा पाई कर मारपीट करने लगा आवाज देने पर तथा हाउसिंग बोर्ड के चौकीदार को बताने पर जंगल तरफ भाग गया। प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 33/2024 धारा 354,354 (ख), 341,323 भादवि कायम कर आरोपी सुरेन्द्र उर्फ पिन्टू पिता नन्दलाल सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पुरानडीह ग्राम पंचायत सरनाडीह थाना बलरामपुर (छ०ग०) वर्तमान निवासी अस्पतालपारा जनकपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।